ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मक्का' में मिला शिवलिंग? नहीं, काबे के एक कोने की है ये तस्वीर

तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार मक्का-मदीना का शिवलिंग दिखाया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये इस्लाम धर्म के धार्मिक स्थल 'मक्का-मदीना' में मौजूद शिवलिंग है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो असल में मक्का की है. लेकिन इसमें शिवलिंग नहीं बल्कि मक्का में स्थित काबे का एक कोना है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया है

2018 से ही ये फोटो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ वायरल है

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि शिवलिंग की बताई जा रही फोटो असल में मक्का में स्थित रुक्न ए यमानी की है.

इसी स्थल की फोटो हमें फोटो स्टॉ वेबसाइट Pinterest पर भी मिली. Pinterest पर ये तस्वीर काबा में स्थित रुक्न-ए-यमानी के नाम से ही है. हमने इससे क्लू लेकर अन्य सोर्सेस पर इस तस्वीर से जुड़ी जानकारी तलाशनी शुरू की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई यूट्यूब वीडियो भी हमें ऐसे मिले. जिनमें इन विजुअल्स को रुस्न ए यमानी का ही बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये काबा का एक कोना है, शिवलिंग नहीं. दरअसल, काबे के उस कोने पर चढ़ा कपड़ा इस आकार में खुला हुआ है, जिससे दूर से देखने पर इसका आकार शिवलिंग जैसा दिखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें सऊदी गजट की एक रिपोर्ट में भी एक तस्वीर मिली, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ये तस्वीर शिवलिंग नहीं, काबा के एक कोने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि इस्लामिक धार्मिक स्थल 'काबा' के कोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शिवलिंग की बताकर शेयर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×