मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई लोगों के सामने रोते हुए दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो का हाल का बताकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि शिवराज इसलिए रोने लगे क्योंकि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से ''धोखा'' मिला और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.
सच क्या है?: वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं, साल 2019 का है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान को उनकी गोद ली हुई बेटी के निधन पर रोते हुए दिख रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के दाईं ओर सबसे ऊपर न्यूज चैनल News Tak का लोगो दिख रहा है.
यहां से क्लू लेकर हमने जरूरी कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया तो हमें इसी न्यूज चैनल का 19 जुलाई 2019 को शेयर किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, शिवराज सिंह की गोद ली हुई बेटी के निधन पर उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है.
हमें 19 जुलाई 2019 को India Today और NDTV जैसी न्यूज वेबसाइटों पर भी रिपोर्ट्स मिलीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौहान की गोद ली बेटी भारती वर्मा का 18 जुलाई 2019 को एमपी के विदिशा में निधन हो गया.
भारती के पति रवींद्र वर्मा के मुताबिक, वो शारीरिक से कमजोर थीं और उनका इलाज चल रहा था.
New Indian Express के आर्टिकल के मुताबिक, भारती का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.
निष्कर्ष: साफ है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को रोते हुए दिखाने वाला वीडियो पुराना है. जिसे इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि शिवराज सिंह को सीएम नहीं बनाया गया, इसलिए वो रो पड़े.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)