ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: सीएम न बनाए जाने की वजह से रो पड़े शिवराज सिंह चौहान? गलत है दावा

Fact Check: ये वीडियो 2019 का है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान को उनकी गोद ली हुई बेटी के निधन पर रोते हुए दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई लोगों के सामने रोते हुए दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो का हाल का बताकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि शिवराज इसलिए रोने लगे क्योंकि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से ''धोखा'' मिला और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमपी के बारे में अपडेट: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 11 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव को एमपी का सीएम घोषित किया है.

  • मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और वो चौहान कैबिनेट में मंत्री भी थे.

Fact Check: ये वीडियो 2019 का है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान को उनकी गोद ली हुई बेटी के निधन पर रोते हुए दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

0

सच क्या है?: वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं, साल 2019 का है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान को उनकी गोद ली हुई बेटी के निधन पर रोते हुए दिख रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के दाईं ओर सबसे ऊपर न्यूज चैनल News Tak का लोगो दिख रहा है.

Fact Check: ये वीडियो 2019 का है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान को उनकी गोद ली हुई बेटी के निधन पर रोते हुए दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में News Tak का लोगो

(फोटो: Altered by The Quint)

  • यहां से क्लू लेकर हमने जरूरी कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया तो हमें इसी न्यूज चैनल का 19 जुलाई 2019 को शेयर किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, शिवराज सिंह की गोद ली हुई बेटी के निधन पर उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमें 19 जुलाई 2019 को India Today और NDTV जैसी न्यूज वेबसाइटों पर भी रिपोर्ट्स मिलीं.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौहान की गोद ली बेटी भारती वर्मा का 18 जुलाई 2019 को एमपी के विदिशा में निधन हो गया.

  • भारती के पति रवींद्र वर्मा के मुताबिक, वो शारीरिक से कमजोर थीं और उनका इलाज चल रहा था.

  • New Indian Express के आर्टिकल के मुताबिक, भारती का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.

निष्कर्ष: साफ है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को रोते हुए दिखाने वाला वीडियो पुराना है. जिसे इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि शिवराज सिंह को सीएम नहीं बनाया गया, इसलिए वो रो पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×