ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड से मिली हार पर पाक टीम की आलोचना का नहीं है शोएब अख्तर का ये वीडियो

शोएब अख्तर का ओरिजिनल वीडियो 2020 का है,जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया से मैच हारने पर इंडियन टीम की आलोचना कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल में ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवाने को लेकर मैसेज दिया है.

वीडियो में शोएब क्रिकेट में हार को लेकर बताते नजर आ रहे हैं कि ये बहुत ही शर्मनाक है.

शोएब अख्तर का ओरिजिनल वीडियो 2020 का है,जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया से मैच हारने पर इंडियन टीम की आलोचना कर रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

बता दें कि टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद, इंग्लैंड, पाकिस्तान को उनके ही देश में वाइटवॉश करने वाली पहली टीम बन गई है.

ऐसे ही अन्य पोस्ट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो अभी का नहीं है. बल्कि 2 साल पुराना है. जिसे शोएब अख्तर के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर दिसंबर 2020 में पोस्ट किया गया था. तब शोएब ने इंडियन टीम के बुरी तरह हारने पर वीडियो बनाया था. इसी दो साल पुराने वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को काटकर वायरल वीडियो तैयार किया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल करके हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले. और इनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें:

  • शोएब अख्तर का वेरिफाइड यूट्यूब चैनल मिला.

  • इस चैनल पर 19 दिसंबर 2020 को एक वीडियो अपलोड किया गया था. जिसके विजुअल वायरल वीडियो से मिलते हैं.

  • वीडियो का टाइटल था, ''Mighty India Comes Crushing Down In Front of Aussie’s Fast Bowling'' .

0
  • वीडियो में शोएब अख्तर ऑस्ट्रेलिया के सामने इंडियन टीम के बहुत कम रनों में आउट हो जाने को लेकर बोल रहे थे.

  • वो कहते हैं कि 'मेरी समझ में नहीं आता कि इतना हाइप क्यों बनाया जाता है. क्रिकेट में ऐसा होता है. लेकिन इंडिया तो कम रन बनाने को लेकर हमसे भी आगे निकल गया.

  • वो वीडियो में ये भी कहते हैं कि इंडियन टीम का ऐसा खराब प्रदर्शन शर्मनाक है.

  • इसके अलावा, हमें SportsKeeda वेबसाइट पर 19 दिसंबर 2020 को पब्लिश एक रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में इंडिया की खराब बैटिंग को लेकर शोएब ने इंडियन टीम की आलोचना की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस मैच के बारे में अख्तर कर रहे थे बात?: इस वीडियो में शोएब अख्तर 2020 में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच की बात कर रहे थे. इस मैच में इंडियन टीम ने सबसे कम टेस्ट रन 36 रन बनाकर मैच गंवा दिया था. हालांकि, बाद में इंडियन क्रिकेट टीम ने सीरीज में वापसी कर सीरीज अपने नाम कर ली थी.

निष्कर्ष: शोएब अख्तर का पुराना वीडियो जिसमें वो इंडियन क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए दिख रहे हैं. उसे इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×