कॉमेडियन श्याम रंगीला के नाम पर बना एक फेक ट्विटर अकाउंट सामने आया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक 38,000 से ज्यादा यूजर्स इस अकाउंट को फॉलो कर चुके हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम को इस ट्विटर अकाउंट में ऐसी कई गड़बड़ियां मिलीं, जिनसे साबित होता है कि अकाउंट असली नहीं है.
फेक अकाउंट से क्या ट्वीट हो रहे हैं ?
इस ट्विटर अकाउंट से #modi_job_do, #JobKiBaat जैसे उन हैशटेग से ट्वीट किए जा रहे हैं, जिन्हें पीएम मोदी की आलोचना के लिए ट्रेंड कराया गया था.
अकाउंट से पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और राम मंदिर के लिए चल रहे चंदे के अभियान को लेकर भी ट्वीट किए गए .
पड़ताल में हमने क्या पाया?
श्याम रंगीला के नाम पर बने इस अकाउंट की कुछ पिछली कन्वर्सेशन हमने चेक कीं. इस अकाउंट से ऐसे कई ट्वीट पर रीट्वीट हुआ है, जिनमें @nidhiyadavsp हैंडल को टैग किया गया.
इस अकाउंट से किए गए ट्वीट के जवाब में आए ट्वीट में एक यूजर ने “@nidhiyadavsp madam ji” लिखा था.
@nidhiyadavsp और @rakeshtikait यूजरनेम को गूगल पर सर्च करने से हमें हमें श्याम रंगीला के नाम पर बने अकाउंट और इन अकाउंट्स में कुछ समानताएं मिलीं.
- अकाउंट अप्रैल 2020 में क्रिएट हुए
- लोकेशन लखनऊ
- ऑथर का बायो एक
हमें Tweetbeaver ऐप के जरिए श्याम रंगीला के नाम पर बने अकाउंट की आईडी 1249510577971445762 मिली. हमने @nidhiyadavsp और @rakeshtikait के कोड पर यही ट्विटर आईडी सर्च की.
कैच लिंक मिलने के बाद हमने @nidhiyadavsp और @rakeshtikait के कोड पर यही ट्विटर आईडी सर्च की.
कॉमेडियन श्याम रंगीला का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @ShyamRangeela है. इसके अलावा मेंशन किए गए अकाउंट भी एसपी प्रवक्ता निधी यादव और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के ऑफिशियल अकाउट नहीं हैं. दोनों के ऑफिशियल अकाउंट @nidhiyadav26 और @RakeshTikaitBKU हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)