ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी की कार रोकते प्रदर्शनकारियों का 1 साल पुराना वीडियो हाल का बता शेयर

ये वीडियो 2020 का है, जब विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी की कार वाराणसी में रोकी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2022 यूपी चुनाव (2022 UP Assembly Elections) के पहले केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की कार रोकते प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो हाल की घटना का बता शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि 2020 का है. हाथरस में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ गैंग रेप की क्रूर घटना हुई थी, जिसके बाद राहुल गांधी हाथरस गए थे और ईरानी ने उनके इस दौरे पर टिप्पणी की थी. इसके बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को वाराणसी में रोका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

2 मिनट 20 सेकंड का ये वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है, "गजब का स्वागत हुआ है स्मृति ईरानी का उत्तर प्रदेश में .किसी गोदी मीडिया ने यह न्यूज़ दिखाई क्या..??"

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "हाथरस के लिए जवाब दो."

यहां से क्लू लेकर, हमने जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें क्विंट की 3 अक्टूबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर टिप्पणी करते हुए स्मृति ईरानी ने आलोचना की थी, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में ईरानी की कार को रोका था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विरोध के बाद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था.

हमें इस घटना से जुड़ी एक फोटो गैलरी भी मिली, जो News18 पर 4 अक्टूबर 2020 को पब्लिश हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमने इस घटना का वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया.

हमें Navbharat Times के यूट्यूब चैनल पर 3 अक्टूबर 2020 को पब्लिश, इस वीडियो का एक लंबा और ज्यादा साफ वर्जन मिला.

मतलब साफ है, कि 2020 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के विरोध में ईरानी की कार रोकी थी. तब का वीडियो हाल का बता यूपी चुनाव से पहले शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×