ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी की मछली के साथ ये वायरल फोटो नवरात्र से पहले की है

Fact-Check: दावा है कि नवरात्रि के पावन पर्व में स्मृति ईरानी के एक हांथ में मछली एक हांथ में दुर्गा जी की फोटो! है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक फोटो वायरल है. इसमें वो एक बड़ी मछली पकड़े दिख रही हैं.

दावा: फोटो को नवरात्रि से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि नवरात्रि के स्मृति ईरानी के एक हांथ में मछली एक हांथ में दुर्गा जी की फोटो! है.

(ऐसे ही अन्य दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. स्मृति ईरानी की यह तस्वीर नवरात्री से पहले की है. दोनों तस्वीरें अलग-अलग है और दोनों 06 अप्रैल 2024 की हैं.

  • स्मृति ईरानी की पहली तस्वीर जिसमें वह मछली पकड़े दिख रही है वह चेन्नई नार्थ निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान की है.

  • दूसरी तस्वीर भी चेन्नई नार्थ में 06 अप्रैल 2024 को स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार की है.

  • जबकि नवरात्री का पर्व 09 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें वायरल फोटो पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Hindustan Times के इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मृति ईरानी की मछली वाली वही फोटो मिली.

Hindustan Times ने इस पोस्ट में कुल 09 तस्वीरें पोस्ट की थीं, स्मृति ईरानी की फोटो को पहले नंबर पर ही लगाया गया था.

इस तस्वीर का कैप्शन था - "6 अप्रैल - चेन्नई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी की मछली वाली फोटो हमें Times Of India के X अकाउंट पर भी मिली, जिसका कैप्शन था - "बीजेपी के राज्य सचिव सतीशकुमार ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तरी चेन्नई के बीजेपी उम्मीदवार आरसी पॉल कनगराज के लिए एक कैंपेन के दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता स्मृति ईरानी को एक मछली सौंपी. फोटो - ए प्रताप." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)

स्मृति ईरानी की दूसरी फोटो, जिसमें वह दुर्गा जी की तस्वीर लेती नजर आ रही हैं. फोटो के इस हिस्से पर इमेज सर्च करने पर हमें स्मृति ईरानी के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर यह पोस्ट दिखी . जिसमें उनकी यह फोटो (लाल घेरे में) भी शामिल थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

06 अप्रैल 2024 के पोस्ट के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने बताया कि वह आज (06 अप्रैल 2024 को) R.C. Paul Kanagaraj और Pon V Balaganapathy के साथ नार्थ चेन्नई और तिरुवल्लुर में ऊर्जावान भीड़ में शामिल हुई.

नवरात्र की शुरुआत: "नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई और इसका समापन राम नवमी के साथ हुआ जो 17 अप्रैल को मनाई गई." Hindustan Times में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भी चैत्र नवरात्रि एक नौ दिवसीय हिंदू त्योहार है जो हर साल हिंदू चंद्र-सौर कैलेंडर के पहले दिन से मनाया जाता है. 'इस साल, यह 9 अप्रैल को शुरू होगा और 17 अप्रैल को समाप्त होगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मछली और दुर्गा जी की तस्वीर लेते हुए फोटो नवरात्री से पहले की है. इसे नवरात्र के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×