रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव (Russia Ukraine Conflict) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दो सैनिकों के साथ दो महिलाएं देखी जा सकती हैं, जो उन्हें रोते हुए गले लगा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव के इस वीडियो में ''चिंता, विदाई और प्यार'' देखा जा सकता है.
ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है, जब 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया और यूक्रेन भर में विस्फोट, हमले और लोगों के हताहत होने की रिपोर्ट आई हैं.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2017 की एक यूक्रेनियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'The War of Chimeras' का है, जो इलाविस्क की लड़ाई के दौरान एक युवा जोड़े की कहानी को बयां करती है. ये लड़ाई 2014 में यूक्रेन के डोनेट्स्क के पास हुई थी.
दावा
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये यूक्रेन की राजधानी कीव का दृश्य है, जहां सैनिक अपने प्रियजनों को विदा कर रहे हैं, क्योंकि वो रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
रूसी सर्च इंजन Yandex पर हमें 'The War of Chimeras' टाइटल वाला एक वीडियो मिला, जिसे 7 जुलाई 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.
हमें इस वीडियो और वायरल क्लिप दोनों में कई समानताएं दिखीं.
दोनों वीडियो के एक फ्रेम में, एक ही कपल एक दूसरे को गुडबाय कहते दिख रहे हैं.
वीडियो के ट्रेलर के बैकग्राउंड में, हम दूसरे कपल को भी बैकग्राउंड में देख सकते हैं.
इसके बाद, हमने फिल्म का टाइटल कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया, जिससे हमें इंटरनेट मूवी डेटाबेसा (IMDB) का पेज मिला.
इस पेज के मुताबिक, ये फिल्म, फिल्म की को-डायरेक्टर और उनके पार्टनर की वास्तविक कहानी पर आधारित एक वॉर डॉक्युमेंट्री है, जिसने 2014 में हुई इलाविस्क की लड़ाई में अपनी इच्छा से भाग लिया था. फिल्म की को-डायरेक्टर ने तब युद्ध की कड़वी सच्चाई पर ये फिल्म बनाई थी.
यूट्यूब पर, हमें फिल्म की सहनिर्माता अनास्तासिया (Anastasiya Starozhytska) का एक इंटरव्यू मिला, जिसमें वो डॉक्युमेंट्री के संदेश और उसे बनाने के प्रोसेस के बारे में बात करती सुनी जा सकती हैं.
फिल्म की दूसरी निर्माता अनस्तासिया की मां मारिया हैं, जो एक जानी-मानी यूक्रेनी पत्रकार हैं.
इंटरव्यू में ट्रेलर के सीन भी दिखाए गए हैं, जो दावे के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो जैसे ही हैं.
हालांकि, चल रही लड़ाई की वजह से यूक्रेन में परिवारों के अलग होने के विजुअल सामने आए हैं, लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल का इनसे कोई संबंध नहीं है.
मतलब साफ है, वायरल वीडियो जिसमें कुछ सैनिक अपने प्रियजनों को विदा करते हुए दिख रहे हैं, हाल का नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)