ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम महिलाओं पर हमले का पुराना वीडियो लव जिहाद का बताकर वायरल

यह वीडियो 2021 का है और इसमें कर्नाटक के सोमवारपेट में एक हिंदू भीड़ को दो मुस्लिम लड़कियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां जिनमें से एक हिजाब में है और एक बिना हिजाब के है. इनके ऊपर एक आदमी को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को "लव जिहाद" के एंगल से शेयर किया जा रहा है.

लव जिहाद- दक्षिणपंथी हिंदुत्व समूहों द्वारा प्रचारित की गई एक Consipracy Theory है जिसके मुताबिक मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को लुभाते हैं, उन्हें इस्लाम में कन्वर्ट करने के लिए प्रेम, विवाह या यौन प्रलोभन के लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर्स ने क्या कहा?: यूजर्स ने दावा किया कि बुर्के वाली लड़की ने कथित तौर पर कथित हिंदू लड़की का ब्रेनवॉश किया. वह हिंदू लड़की को बुर्का पहनने और मुस्लिम समुदाय के लड़के के साथ रिश्ते में रहने के लिए कहते हुए "पकड़ी" गई थी.

यह वीडियो 2021 का है और इसमें कर्नाटक के सोमवारपेट में एक हिंदू भीड़ को दो मुस्लिम लड़कियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

इस कहानी को लिखे जाने तक इस पोस्ट को 87.8K बार देखा गया.

(इसी तरह दावों के अन्य अर्काइव यहां और यहां पाए जा सकते हैं.)

क्या कोई लव जिहाद का एंगल है?: नहीं, दावा झूठा है.

0
  • यह घटना 2021 में कर्नाटक के सोमवारपेट में हुई और यह विवाद तब हुआ जब दो मुस्लिम लड़कियां अपने बुर्के को सुरक्षित रखने के लिए अपने दोस्त को देने के बाद उससे वापस ले रही थीं क्योंकि उन्हें क्लास में उन्हें पहनने की अनुमति नहीं थी.

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले, हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेमों में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google Image Search का इस्तेमाल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें 19 नवंबर 2021 को एक X यूजर @abdulsadiq949 का एक ऐसा ही वीडियो मिला.

इसे इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, "सोमवारपेट (कोडागु) अब संघ परिवार के लिए एक आतंक का केंद्र बनता जा रहा है. यह आज हुई तीसरी घटना है और सबसे भयावह यह है कि संघ परिवार के गुंडों द्वारा 2 मुस्लिम छात्रों पर हमला किया गया." एक हिंदू दोस्त को बुर्का देने पर उनका वीडियो बना रहे हैं.”

(Google ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके कन्नड़ से हिंदी में ट्रांसलेट किया गया.)

वायरल वीडियो के फ्रेम 2021 के पुराने वर्जन से मेल खाते हैं.

यह वीडियो 2021 का है और इसमें कर्नाटक के सोमवारपेट में एक हिंदू भीड़ को दो मुस्लिम लड़कियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है.

यहां दोनों के बीच तुलना है.

(सोर्स: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्नड़ प्रभा ने बताया कि 40 से ज्यादा व्यक्तियों के एक ग्रुप ने सेक्रेड हार्ट स्कूल की दो महिला छात्रों पर हमला किया था. एक पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी और उसकी सहेली पर संघ परिवार से जुड़े लड़कों ने शारीरिक हमला किया था.

क्या हुआ खुलासा?: पीड़िता अपने कॉलेज की कक्षाओं में जा रही थी जहां उसे कक्षाओं में प्रवेश करने से पहले बुर्का हटाना पड़ता था.

  • नतीजतन, उसने सुबह अपना बुर्का उतारकर उसी कॉलेज की एक ईसाई लड़की को दे दिया.

  • हालांकि, ईसाई लड़की उस दिन कॉलेज नहीं गई थी इसलिए पीड़िता की सहेली बुर्का वापस करने के लिए शाम को कॉलेज के पास इंतजार करती रही.

  • दुर्भाग्य से, बुर्का लौटाते समय पीड़िता और उसकी सहेली दोनों पर 40 से ज्यादा व्यक्तियों के एक बड़े ग्रुप ने हमला कर दिया था. पिता ने यह भी बताया था कि लड़कियों को बंद कर दिया गया, पीटा गया, अपमानित किया गया और उन पर हमला किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कार्रवाई: The News Minute और द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि आरोपियों पर POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने प्रज्वल और कौशिक की दो गिरफ्तारियां की हैं.

इसकी पुष्टि के लिए क्विंट ने स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया है और वहां से प्रतिक्रिया आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है और इसे गलत सांप्रदायिक कहानी दी गई है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×