ADVERTISEMENTREMOVE AD

दशहरा उत्सव में सोनिया गांधी की फोटो न तो हाल की है, न ये ऐसा पहला मौका है

Fact Check: सोनिया गांधी की ये तस्वीर साल 2018 की है. इसके अलावा, वो पहले भी ऐसे मौकों पर हो चुकी हैं शामिल.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो भगवान राम बने एक कलाकार को तिलक लगाती नजर आ रही हैं.

क्या है दावा?: इस फोटो को शेयर कर जो कैप्शन इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें सोनिया गांधी को लेकर अपात्तिजनक नस्लवादी टिप्पणी करते हुए इसे हालिया बताया जा रहा है...

Fact Check: सोनिया गांधी की ये तस्वीर साल 2018 की है. इसके अलावा, वो पहले भी ऐसे मौकों पर हो चुकी हैं शामिल.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो हाल की नहीं, बल्कि 2018 की है.

  • तब सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दशहरे के मौके पर दिल्ली में धार्मिक रामलीला कमेटी पहुंचे थे.

  • इसके अलावा, ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनिया गांधी ने दशहरे के मौके पर शिरकत की हो.

  • इसके पहले भी वो कई बार ऐसे मौकों पर पहुंच भी चुकी हैं और राम और लक्ष्मण के किरदारों को तिलक भी लगा चुकी हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कांग्रेस के ऑफिशियल X अकाउंट (पूर्वनाम ट्विटर) से किया गया एक पोस्ट मिला.

  • ये पोस्ट 19 अक्टूबर 2018 को किए गए इस पोस्ट में वायरल फोटो सहित तीन फोटो इस्तेमाल की गईं थीं.

  • कैप्शन के मुताबिक, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह दशहरे के मौके पर धार्मिक रामलीला कमेटी में शामिल हुए थे.

Fact Check: सोनिया गांधी की ये तस्वीर साल 2018 की है. इसके अलावा, वो पहले भी ऐसे मौकों पर हो चुकी हैं शामिल.

तीसरे नंबर पर इस्तेमाल की गई फोटो हो रही है गलत दावे से वायरल

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

  • इसके अलावा, हमें NDTV और Times of India सहित कई दूसरी वेबसाइटों पर ये जानकारी मिली कि सोनिया और मनमोहन दिल्ली में धार्मिक रामलीला कमेटी में दशहरे के मौके पर पहुंचे थे.

आप यहां दोनों तस्वीरों के बीच समानता भी देख सकते हैं.

Fact Check: सोनिया गांधी की ये तस्वीर साल 2018 की है. इसके अलावा, वो पहले भी ऐसे मौकों पर हो चुकी हैं शामिल.

दोनों तस्वीरें एक ही हैं

(फोटो: Altered by The Quint)

इसके पहले भी सोनिया गांधी लगा चुकी हैं रामलीला के किरदारों को तिलक:

  • हमें कई और भी तस्वीरें और न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनसे साबित होता है कि सोनिया गांधी पहले भी दशहरे के मौकों पर शिरकत कर चुकी हैं.

  • Getty Images की 6 अक्टूबर 2011 की इस फोटो में भी साफ देखा जा सकता है कि सोनिया ने तब दशहरे के मौके पर भगवान राम के किरदार को तिलक लगाया था.

Fact Check: सोनिया गांधी की ये तस्वीर साल 2018 की है. इसके अलावा, वो पहले भी ऐसे मौकों पर हो चुकी हैं शामिल.

ये फोटो 2011 की है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Gettyimages)

इसके अलावा, 2019 में दशहरे के मौके पर सोनिया गांधी के शिरकत करने से जुड़ी रिपोर्ट्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि सोनिया गांधी की भगवान राम को तिलक लगाने की ये फोटो तो 5 साल पुरानी है ही, साथ ही ये नैरेटिव भी गलत है कि सोनिया गांधी ने इसके पहले ऐसे किसी मौके पर शिरकत नहीं की. सोनिया गांधी पहले भी ऐसे मौकों पर पहुंचती रही हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×