ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव से पहले सौरव गांगुली के BJP, TMC वाले फेक पोस्टर वायरल

ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BCCI के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस एडिटेड फोटो को BJP और TMC दोनों पार्टियों के फेक पोस्टर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.

इन फेक पोस्टर में बांगला में "वेलकम दादा" लिखा है. इसमें गांगुली दोनों हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं. इनमें संबंधित पार्टियों के लोगो भी देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे समय में दोनों ही पार्टियों के लोगो वाले अलग-अलग पोस्टर वायरल होने लगे हैं.

हमने पड़ताल की तो पता चला कि ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड 'Cycle Rhythm' की है और करीब 5 साल पुरानी यानी 2016 की है.

दावा

फेसबुक यूजर 'अपूर्बा मंडल (Apurba Mondal)' ने सौरव गांगुली का BJP के लोगो वाला पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 3100 लाइक मिल चुके हैं.

ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने TMC के लोगो वाले हरे रंग के पोस्टर को भी शेयर किया है.

ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Pinterest की एक पोस्ट मिली. इसमें ओरिजिनल फोटो के साथ लिखा है कि सौरव गांगुली को Cycle Rhythm Agarbathies का ब्रांड एबैसडर चुना गया है.

कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस अगरबत्ती ब्रांड के ऑफिशियल पेज ‘Cycle Pure’ पर 10 सितंबर 2016 को पोस्ट की गई यही फोटो मिली.

ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.
ये फोटो 2016 में पोस्ट की गई थी
(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

गांगुली इस अगरबत्ती ब्रांड के एक ऐड में भी दिख चुके हैं.

आप वायरल फोटो और ओरिजिनल फोटो के बीच तुलना को नीचे देख सकते हैं. TMC के लोगो वाले पोस्टर में गांगुली के कुर्ते का रंग भी एडिट करके हरा कर दिया गया है.

ये फोटो एक अगरबत्ती ब्रांड ‘Cycle Rhythm’ की है और करीब 5 साल पुरानी है.
एडिेटेड फोटो और ओरिजिनल फोटो में तुलना
(फोटो: Altered by The Quint)

रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले सौरव गांगुली के राजनीति में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. Hindustan Times के मुताबिक BJP प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा था कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली में हिस्सा लेने के लिए गांगुली का 'मोस्ट वेलकम' है.

हालांकि, Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीति में शामिल होने से जुड़े सवाल पर गांगुली ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से कहा था कि ये 'भूमिका' सबके लिए नहीं है. गांगुली के मित्र और CPM नेता अशोक भट्टाचार्य ने भी TOI से कहा था कि BCCI प्रमुख गांगुली राजनीति में नहीं शामिल नहीं होना चाहते हैं.

इस आर्टिकल के लिखे जाने तक गांगुली किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं.

मतलब साफ है कि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली की एडिट की हुई फोटो वाले फेक पोस्टर पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर एडिटेड हैं जिनमें सौरव गांगुली की फोटो का इस्तेमाल किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×