ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका के नेता ने भारतीयों के घर जलाने को कहा? अधूरे वीडियो का पूरा सच

दक्षिण अफ्रीका के एक मेयर Mxolisi Kaunda ने शांति की अपील की, इस भाषण का अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स भारतीयों और श्वेत पड़ोसियों के घर जलाने की बात कहता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो South Africa का है, जहां ये नेता तीन समुदायों के बीच हिंसा भड़का रहा है. ये वीडियो ऐसे वक्त पर वायरल हो रहा है, जब साउथ अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ्तारी के बाद देश भर में तनाव और हिंसा का माहौल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि एक लंबे भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ कर गलत नैरेटिव सेट करने के लिए शेयर किया जा रहा है. पूरे भाषण में eThekwini के मेयर Mxolisi Kaunda को शांति कायम करने की अपील करते हुए देखा और सुना जा सकता है. वायरल हो रही क्लिप भाषण का वो हिस्सा है जब Kuanda दंगों के बीच वायरल हो रहे सोशल मीडिया मैैसेजेस अपने भाषण में पढ़कर सुना रहे थे.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - "Go to Indian communities, go there and kill Indians and burn their houses. Dear friends This is one example of what is going on against Hindus in South Africa. Why is international media silent?

हिंदी अनुवाद - ''भारतीय समुदाय के बीच जाओ, भारतीयों को मारो और उनके घर जलाओ'' दोस्तों ये बस एक उदाहरण है, जो दक्षिण अफ्रीका में हिंदुओं के साथ हो रहा है. इंटरनेशनल मीडिया चुप क्यों है?

वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर करते सोशल मीडिया पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट सेक्शन पर एक नजर डालने पर पता चला कि कई यूजर्स ने ये कहा है कि लंबे भाषण की एडिटेड क्लिप शेयर की गई है. इन यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में पूरे भाषण का लिंक भी शेयर किया है.

भाषण का पूरा वीडियो eThekwini म्यूनिसिपैलिटी के फेसबुक पेज पर 14 जुलाई को अपलोड किया गया था. वीडियो में भाषण देते दिख रहे मेयर काउंसिलर सभी समुदायों के नेताओं से इलाके में हो रही हिंसा और नस्लवाद को खत्म करने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाषण के वीडियो में मेयर को कहते हुए सुना जा सकता हैं ''सोशल मीडिया पर एक वॉइस नोट वायरल हो रहा है. इस वॉइसनोट में कहा जा रहा है कि जाओ और दुकानों, मॉल्स को लूटो. जब पूरी तरह लूट लो तो भारतीय इलाकों में जाओ. ये मैं नहीं कह रहा. मैंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है. भारतीय समुदायों में जाओ और भारतीयों को लूटो, उनके घर जलाओ. श्वेतों के इलाके में जाओ, जब तुम लूटपाट कर लो तो श्वेतों के घर जलाओ'' (हिंदी अनुवाद)


15 जुलाई को eThekwini म्यूनिसिपैलिटी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अधूरे वीडियो क्लिप का जिक्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट के मुताबिक, मेयर ने लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों से ये पता करने को कहा है कि भ्रम फैलाने के लिए शेयर किए गए इस अधूरे वीडियो को सबसे पहले किसने शेयर किया था.

फेसबुक पोस्ट में इस पूरे मामले पर मेयर Kaunda का बयान भी लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ दिनों में मैंने ये ऑब्जर्व किया है कि समुदायों के बीच हिंसा को बढ़ावा देने के लिए सूचनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. इसी कड़ी में किसी ने 30 मिनट के भाषण से 5 सेकंड का क्लिप निकालकर उसका उपयोग हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किया.
मेयर Kaunda के भाषण का हिंदी अनुवाद

मतलब साफ है कि मेयर के भाषण का एक हिस्सा शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारतीयों के खिलाफ हिंसा करने के लिए लोगों को उकसाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×