ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP नेता आजम खान ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कही ये बात?सच जानिए

मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष का बयान, एसपी नेता आजम खान का बताकर शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने एक वेबसाइट का लिंक शेयर कर दावा किया कि समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा कि कि अगर उन्हें 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं बुलाया गया, तो वो "जलसमाधि" ले लेंगे. यूजर्स ने 'News Track Live' नाम की वेबसाइट का लिंक शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें मालूम चला कि ये बात एसपी नेता ने नहीं, बल्कि मुस्लिम करसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आजम खान ने कही है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और इंग्लिस राइट-विंग मैगजीन, स्वराज्य ने भी ये दावा किया. हालांकि, बाद में दोनों ने गलती सुधार ली.

दावा

25 जुलाई के NewsTrack के आर्टिकल में लिका है कि एसपी नेता आजम खान ने कहा है कि अगर उन्हें 5 अगस्त को राम मंदिर समारोह में नहीं बुलाया गया तो वो "जलसमाधि" ले लेंगे.

आर्टिकल की हेडलाइन है: "आज़म खान बोले- मैं राम भक्त हूँ, अगर भूमि पूजन में नहीं बुलाया तो जल समाधी ले लूँगा."

हालांकि, बाद में पब्लिकेशन ने अपना आर्टिकल अपडेट कर सफाई दी कि ये बयान मुस्लिम करसेवक मंच के नेता ने बोली है.

स्वराज्य ने भी इसी बयान के साथ एक आर्टिकल पब्लिश किया, लेकिन बाद में अपनी स्टोरी अपडेट कर दी.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे को शेयर किया.

हमें जांच में क्या मिला?

हमने "आजम खान अयोध्या जल समाधि" शब्दों को गूगल किया, जिसके बाद News18 का एक आर्टिकल मिला, जो 25 जुलाई को पब्लिश हुआ था. इस आर्टिकल में लिखा था कि मुस्लिम करसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने कहा था है कि अगर उन्हें 'भूमि पूजन' में नहीं बुलाया गया तो वो "जलसमाधि" ले लेंगे.

हमें यूट्यूब पर Headlines India का एक वीडियो भी मिला, जिसमें उन्होंने कहा है कि समारोह में न बुलाने पर वो "जलसमाधि" ले लेंगे.

क्विंट से बात करते हुए, मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष ने कहा कि ये बयान उन्होंने ही दिया है.

इससे साफ होता है कि मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष का बयान, एसपी नेता आजम खान का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(SM Hoax Slayer के इनपुट्स के साथ)

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×