ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रोकोडाइल 'बबिया' नहीं 'पोचो' की है ये फोटो, कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने भी की गलती

वायरल फोटो में कोस्टा रिका की क्रोकोडाइल 'पोचो' और उसका मालिक गिल्बर्टो चीटो शेडेन दिख रहे हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल (Kerala) के कासरगोड (kasargod) में स्थित श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के पास मौजूद झील में रहने वाली मगरमच्छ बबिया की 9 अक्टूबर 2022 की रात मौत हो गई. 70 साल की बबिया की मौत की खबर आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बबिया की एक फोटो शेयर शोक व्यक्त किया है. फोटो में एक शख्स मगरमच्छ का मुंह पकड़कर उससे दुलार करते दिख रहा है.

Times of India, Economic Times, Dainik Bhaskar, ABP News, Navbharat Times, Zee Malayalam News, Sambad English और Republic Bharat जैसे कई बड़े न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने भी बबिया की मौत पर खबर छापी और स्टोरी में इसी फोटो का इस्तेमाल किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल फोटो बबिया की नहीं है. ये फोटो कोस्टा रिका के 'पोचो' नाम के एक मगरमच्छ और उसके मास्टर 'गिल्बर्टो शेडेन' को दिखाती है. जो इन दोनों पर बनी एक डॉक्युमेंट्री फिल्म से ली गई है.

दावा

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बबिया मगरमच्छ को श्रंद्धाजलि देते हुए जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें से एक तस्वीर ये भी थी.

इसके अलावा, Times of India, Economic Times, Dainik Bhaskar, ABP News, Navbharat Times, Zee Malayalam News, Sambad English और Republic Bharat सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस फोटो को बबिया की फोटो की तरह शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 19 सितंबर 2019 को श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी टेंपल अनंतपुरा के फेसबुक पेज पर अपलोड की गई एक आर्टिकल की पेपर कटिंग मिली. पेपर कटिंग में इसी वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

आर्टिकल में उस फेक न्यूज के बारे में बात की गई थी, जिसमें बबिया की मौत की झूठी खबर फैला दी गई थी. बताया गया था कि बबिया ठीक है और उसकी मौत की झूठी खबर फैलाई गई है.

हमने फोटो को फिर से Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च रिजल्ट में जाकर देखा. हमें फोटो में दिखने वाले शख्स से मिलते-जुलते विजुअल वाले कई वीडियोज मिले.

हमने इनमें से एक वीडियो पर जाकर देखा. Sunshy नाम के यूट्यूब चैनल पर साल 2014 में अपलोड किए गए करीब 45 मिनट के इस वीडियो को ध्यान से देखने पर 20 मिनट 54 वें सेकेंड में वायरल फोटो से मिलता-जुलता विजुअल दिख रहा है.

वीडियो में कोस्टा रिका में पोचो नाम के एक मगरमच्छ और 'गिल्बर्टो चीटो शेडेन' नाम के एक शख्स के बीच दोस्ती के बारे में बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे और भी कई वीडियोज में यही कहानी बताई गई है. इनमें से ज्यादातर वीडियोज में National Geographic का लोगो लगा देखा जा सकता है. हालांकि, हमें चैनल के ऑफिशियल हैंडल पर ये वीडियो नहीं मिला. --

हालांकि, हमने हमें मिले वीडियोज में मिली जानकारी के आधार पर जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर एक बार फिर से सर्च किया तो हमें 2010 में NDTV पर पब्लिश एक स्टोरी मिली, जिसमें इस दोस्ती के बारे में बताया गया था.

Associated Press की स्टोरी के मुताबिक, चिटो ने पोचो की जान बचाई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और कई लोग इन्हें देखने के लिए आने लगे.

आप इंटरनेट पर मौजूद वीडियो और वायरल फोटो के बीच तुलना भी नीचे देख सकते हैं. साफ दिख रहा है कि वीडियो के विजुअल वायरल फोटो जैसे ही हैं.

मतलब साफ है कि कोस्टा रिका में 'पोचो' नाम के एक मगरमच्छ की फोटो को केरल के स्वामी पद्मनाभ मंदिर की मगरमच्छ 'बबिया' की बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×