ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब पहनी लड़कियों पर पानी फेकते लड़के, वीडियो 2 साल पुराना है और भारत का नहीं

ये वीडियो 2 साल पुराना है और श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिजाब पहनी लड़कियों पर पानी फेंकते कुछ लड़के दिख रहे हैं. इस वीडियो को हाल में हुए हुए हिजाब से जुड़े विवाद (Hijab Controversy) से जोड़कर, कम्युनल दावों से शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, हमने पड़ताल में पाया कि न तो ये वीडियो हाल का है और न ही इसका भारत से या हिजाब विवाद से कोई संबंध है. वायरल वीडियो 2 साल पुराना है और श्रीलंका में हुई एक घटना का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस वीडियो को Imran नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर कर लिखा, ''ABVP Students moral values ​​are declining day by day...there can be nothing worse than this, waste water is being thrown on Muslim Hijabi girls.''

(हिंदी अनुवाद: एबीवीपी के छात्रों के नैतिक मूल्य दिन-ब-दिन गिरते जा रहे हैं...इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, मुस्लिम हिजाबी लड़कियों पर गंदा पानी फेंका जा रहा है)

ये वीडियो 2 साल पुराना है और श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

बता दें कि ये वीडियो 2 साल पहले भी भारत का बताकर कम्यूनल दावों के साथ शेयर किया गया था. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें श्रीलंका की Colombo Express नाम की वेबसाइट पर 16 अगस्त 2019 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था. सिंहली भाषा में लिखी इस रिपोर्ट की हेडलाइन थी- 'ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में मुस्लिम लड़कियों को दिए गए नए वीडियो से भारत परेशान' (गूगल ट्रांसलेटर से अनुवादित)

ये वीडियो 2 साल पुराना है और श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है.

आर्टिकल का लिंक यहां है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Colombo Express)

स्टोरी में बताया गया है कि ये वीडियो 2019 में श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में हुई एक घटना का है, जिसे भारत का बताकर शेयर किया गया.

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो Lanka Sun News नाम के एक फेसबुक पेज पर भी मिला, जिसे 24 फरवरी 2019 को अपलोड किया गया था.

ये वीडियो 2 साल पुराना है और श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है.

ये वीडियो 24 फरवरी को अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है और वीडियो में दिख रही घटना रैगिंग से संबंधित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें Puthithu नाम की एक वेबसाइट पर पब्लिश एक और रिपोर्ट मिली. जिसमें वही वीडियो इस्तेमाल किया गया था, जो वायरल हो रहा है.

ये वीडियो 2 साल पुराना है और श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है.

आर्टिकल के मुताबिक ये मामला श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Puthithu)

द क्विंट ने वायरल वीडियो की पड़ताल पहले भी की थी, जिसमें AFP में पब्लिश एक आर्टिकल का जिक्र किया गया था. AFP ने Puthithu वेबसाइट के हवाले से बताया था कि श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में सीनयर स्टूडेंट ने फ्रेशर लड़कियों पर पानी फेंका था.

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल में चल रहे हिजाब से जुड़े विवाद से इसका कोई संबंध है. श्रीलंका का 2 साल पुराना वीडियो भारत का और हाल का बता गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×