हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: स्टार चिह्न वाले 500 के नोट नकली नहीं, गलत है दावा

Fact Check: प्रिंटिंग के दौरान कुछ नोटें खराब हो जाती हैं. इन्हीं नोटों की जगह स्टार चिह्न वाली नोट छापी जाती हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर 500 की नोट को लेकर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि जिन 500 की नोटों के सीरियल नंबर में स्टार (*) का चिह्न होता है, वो नकली नोट हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

स्टोरी लिखते समय तक इस पोस्ट को 7000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये नोट नकली नहीं हैं. ये नोट भारतीय रिजर्व बैंक ने 2006 में जारी किए थे और ये नोट वैध हैं.

  • स्टार सीरीज वाली नोटों में स्टार (*) चिह्न इस्तेमाल किया गया है.

  • ये स्टार चिह्न नोट के नंबर पैनल में होता है. प्रिंटिंग के दौरान कुछ नोटें खराब हो जाती हैं. इन्हीं नोटों की जगह स्टार चिह्न वाली नोट छापी जाती हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च करने पर हमें The Hindu की एक रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया था कि RBI ने स्टार (*) चिह्न वाली नोटों को लेकर स्पष्ट किया है कि ये नोट किसी दूसरे वैध बैंक नोट के समान हैं.

  • हमने RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा और हमें 27 जुलाई 2023 का एक स्टेटमेंट मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसमें वायरल दावों के बारे में बताते हुए स्पष्ट किया गया था कि स्टार (*) चिह्न वाला हर नोट वैध है.

  • इसमें बताया गया है, ''स्टार (*) चिह्न को नोट के नंबर पैनल में डाला जाता है. इसका इस्तेमाल क्रमबद्ध तरीके से सीरियल नंबर में छापी गईं 100 बैंक नोटों के पैकेट में, उन नोटों को बदलने के लिए किया जाता है, जो प्रिंटिंग के दौरान खराब हो जाती हैं.

  • RBI ने ये प्रेस रिलीज ट्वीट भी किया था.

ये प्रेस रिलीज 27 जुलाई को जारी की गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/RBI)

  • RBI की वेबसाइट पर बैंक नोटों के बारे में जानकारी वाले एक दूसरे पेज पर स्टार सीरीज की नोटों से जुड़ा एक और सेक्शन था.

  • यहां बताया गया था कि अगस्त 2006 तक RBI की ओर से जारी किए गए नोटों को क्रमबद्ध तरीके से सीरियल नंबर दिया गया था. और RBI ने उन बैंक नोटों को बदलने के लिए ''स्टार सीरीज'' वाला नंबरिंग सिस्टम अपनाया, जो प्रिंटिंग के दौरान खराब हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसमें ये भी बताया गया था कि 'स्टार' वाले ये नोट दूसरे बैंक नोटों के समान ही हैं. इनमें अतिरिक्त चिह्न के तौर पर एक स्टार (*) होता है. जो नंबर पैनल में अक्षर और नंबर के बीच में होगा.

  • RBI ने 2006 में इस सीरीज के तहत नोट जारी करने के बारे में एक प्रेस रिलीज भी शेयर की थी.

  • इसमें भी बताया गया है कि स्टार सीरीज वाली नोट वैध हैं और इनका स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये प्रेस रिलीज 2006 में जारी की गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/RBI)

निष्कर्ष: साफ है कि 'स्टार' सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों को लेकर सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है. ये नोट वैध हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×