ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा हिंसा से जोड़कर भीड़ पर पत्थर फेंकते शख्स का पुराना वीडियो वायरल

ये वीडियो अगस्त 2022 का है और इसका हरियाणा में हाल में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा हिंसा (Haryana Violence) से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक शख्स भीड़ पर पत्थर फेंकते नजर आ रहा है.

  • वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है कि ऐसे लोगों को ''कड़ी'' सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि ऐसे ही लोगों की वजह से ''दो गुटों के बीच झड़प होती है''.

(इसी तरह के एक दूसरे पोस्ट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो अगस्त 2022 का है और इसका हरियाणा में हाल में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लेकर हमने उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें 24 अगस्त 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.

  • वीडियो का कैप्शन तेलुगु में था, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''वो ही हैं जो पत्थर फेंकते हैं. वो ही हैं जो लोगों को भड़काते हैं! यही बीजेपी की राजनीति है''.

इसके अलावा हमें अगस्त और अक्टूबर 2022 की और भी पोस्ट (आर्काइव यहां और यहां) मिलीं, जिन्हें बिना किसी संदर्भ के शेयर किया गया था.

हरियाणा हिंसा: हरियाणा के नूह में 31 जुलाई को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दौरान दो समुदाय में हिंसा भड़क गई. इसके बाद, ये हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई और वहां एक मस्जिद में आग लगा दी गई.

  • अब तक हिंसा में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

निष्कर्ष: हालांकि, वीडियो में दिख रही घटना का हम स्वतंत्र रूप से पता नहीं कर पाए. लेकिन, ये साफ है कि ये वीडियो पुराना है और इसका हरियाणा हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×