पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को एक वायरल कमेंट से जोड़ा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इन दिनों चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में ‘बेहद खराब इंतजाम’ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना की.
कमेंट में और क्या कहा गया है? : दावे में यह भी कहा गया है कि गावस्कर ने कहा कि उन्हें ‘खुद को भारतीय कहने में शर्म आती है.’
इसमें आगे कहा गया है कि उन्होंने खाली स्टेडियम और कोई स्कोरबोर्ड नहीं लगाने के लिए मैनेजमेंट की आलोचना की.
लेकिन गावस्कर ने ऐसा नहीं कहा: सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने द क्विंट के सामने साफ किया कि उनके पिता ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है.
हमने सच्चाई का पता कैसे लगाया?: रेलिवेंट कीवर्ड सर्च करने पर, हमें गावस्कर के ऐसा बयान देने के बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने ICC क्रिकेट विश्व कप के Star Sports पर हाल के वीडियो भी देखे और ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला जिसमें वह 'बदइंतजामी' के लिए BCCI की आलोचना कर रहे हों.
गावस्कर के बारे में ऐसा ही एक दावा इस साल की शुरुआत में 2023 एशिया कप के दौरान भी वायरल हुआ था, जिसका द क्विंट ने यहां फैक्ट-चेक किया था.
हमने सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर से संपर्क कियाः हमने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर से संपर्क किया, जिन्होंने द क्विंट के सामने साफ किया कि यह दावा गलत है.
रोहन ने कहा, “उन्होंने (सुनील गावस्कर) ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. अफसोसनाक है कि लोग किस लाइक्स और रीट्वीट पाने के लिए उनके नाम (उनके पहला मैच खेलने के 50 साल से ज्यादा समय बाद) का अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं.”
रोहन ने कहा, “उन्होंने (सुनील गावस्कर) ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. अफसोस की बात है कि लोग लाइक्स और रीट्वीट पाने के लिए उनके नाम (उनके पहला मैच खेलने के 50 साल से ज्यादा समय बाद) का अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं.”
रोहन ने ये भी बताया कि उनके पिता इंडिया टुडे के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट पर हैं, इसलिए उन्होंने NDTV से बात की हो ये भी संभव नहीं है.
सुनील गावसकर का ऐसा कोई बयान नहीं : हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें सुनील गावसकर के ऐसे किसी बयान का जिक्र हो. ये गौर करने वाली बात है कि अगर गावसकर ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो ये एक बड़ी खबर होती.
हमें इंडिया टुडे पर अपलोड किए गए हाल के 2 वीडियो मिले, जिसमें गावसकर मैच के बारे में बात करते दिख रहे हैं. हालांकि, यहां भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे वायरल दावा सच साबित होता हो.
निष्कर्ष: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम से पेश किया जा रहा कमेंट फर्जी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में बदइंतजामी के लिए BCCI की आलोचना की थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)