ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी से जुड़ा फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर किया गया गलत दावा

Suresh Chavhanke ने ट्वीट कर वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

सुदर्शन न्यूज (Sudarshan News) के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके (Suresh Chavhanke) को लेकर Aaj Tak के 'ब्रेकिंग न्यूज' का कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है.

क्या है दावा?: वायरल स्क्रीनशॉट में सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. वायरल स्क्रीनशॉट में ये टेक्स्ट लिखा हुआ है, ''सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, सुरेश ने जताई लव जिहाद की आशंका।''

Suresh Chavhanke ने ट्वीट कर वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ये स्क्रीनशॉट कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

स्क्रीनशॉट से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल स्क्रीनशॉट मनगढ़ंत है, जिसे Aaj Tak के नाम पर वायरल किया जा रहा है.

  • सुरेश चव्हाणके ने खुद ट्वीट कर इसे फेक बताया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. साथ ही, संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च भी किया. लेकिन Aaj Tak में हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट या जानकारी नहीं मिली.

  • इसके बाद, हमने वायरल स्क्रीनशॉट में से चव्हाणके और उनकी पत्नी की फोटो को क्रॉप करके उसे Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें सुरेश चव्हाणके का 27 सितंबर 2020 का एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

  • फोटो कैप्शन में चव्हाणके ने अपनी पत्नी माया चव्हाणके को जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी.

स्क्रीनशॉट में दिख रहे टेंप्लेट के बारे में: इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किए गए टेंप्लेट और Aaj Tak के ब्रेकिंग न्यूज वीडियो टेंप्लेट की तुलना की. इसके लिए हमने Aaj Tak के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए एक 'ब्रेकिंग' वीडियो का इस्तेमाल किया. तुलना करने पर हमें कई असमानताएं मिलीं.

  • जहां वायरल स्क्रीनशॉट में 'Breaking News' लिखा हुआ है, वहीं Aaj Tak के ब्रेकिंग वीडियो में 'BREAKING NEWS' लिखने का फॉर्मेट बिल्कुल अलग है.

  • इसके अलावा दोनों के लोगो में भी असमानता दिख रही है. वायरल स्क्रीनशॉट में लोगो में सिर्फ 'आज तक' लिखा हुआ है, वहीं ओरिजनल फोटो में 'आज तक' लोगो के नीचे नीले रंग से ''aajtak.in'' भी लिखा दिख रहा है.

Suresh Chavhanke ने ट्वीट कर वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

बाएं वायरल स्क्रीनशॉट, दाएं Aaj Tak की ब्रेकिंग

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हालांकि, स्पेलिंग से जुड़ी गलतियां मानवीय चूक मानी जा सकती हैं. लेकिन फिर भी वायरल स्क्रीनशॉट में ऐसी चूक देखी जा सकती है, जिसका जिक्र करना भी जरूरी है.

  • एक जगह 'चव्हाणके' की जगह 'चव्हानके' लिखा हुआ देखा जा सकता है.

Suresh Chavhanke ने ट्वीट कर वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

स्पेलिंग से जुड़ी गलती

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किए गए टेंप्लेट के बारे में: हमने टेंप्लेट से जुड़ी जानकारी के लिए यूट्यूब पर चेक किया, ताकि ये पता कर सकें कि वायरल स्क्रीनशॉट में कौन सा टेंप्लेट इस्तेमाल किया गया है.

  • हमें MTC Tutorial नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर जुलाई 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

  • वीडियो टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो 'ब्रेकिंग न्यूज ग्रीन स्क्रीन' से जुड़ी डिजायन के बारे में समझाता है.

  • इस वीडियो के 3 मिनट 26 सेकेंड से वही टेंप्लेट देखा जा सकता है, जो वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.

  • नीचे तुलना करने पर आप भी देख सकते हैं कि वायरल स्क्रीनशॉट इसी टेंप्लेट की मदद से तैयार किया गया है.

Suresh Chavhanke ने ट्वीट कर वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

वायरल वीडियो में इसी टेंप्लेट का इस्तेमाल किया गया है.

(फोटो: Altered by The Quint)

सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर क्या बताया?: सुरेश चव्हाणके ने भी ट्वीट कर इस स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ से जुड़ा वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है.

अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×