ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबानी नेता अब्दुल गनी के अफगानिस्तान राष्ट्रपति भवन में घुसने की नहीं ये फोटो

ये फोटो मार्च की है, जब Taliban का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर मास्को में शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर Taliban नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें अब्दुल गनी चलते हुए दिख रहा है. इसे शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि अब्दुल गनी काबुल में राष्ट्रपति भवन में घुसता हुई दिखाई दे रहा है.

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो हाल की नहीं, बल्कि मार्च की है, जब तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ रूस के मॉस्को में हुई एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो इस दावे से शेयर की जा रही है, ''तालिबानी नेता, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कतर और अमेरिका की ग्रीन लाइट की मदद से (यानी उनकी वजह से) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किया है. वह अब अशरफ गनी के साथ बात कर रहा है. गनी इस्तीफा देंगे और बरादर अफगानिस्तान का राष्ट्रपति बनेगा.''

ये फोटो मार्च की है, जब Taliban का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर मास्को में शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचा था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को ध्यान से देखने पर हमें 'AP' यानी Associated Press का वॉटरमार्क दिखा.

ये फोटो मार्च की है, जब Taliban का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर मास्को में शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचा था.

फोटो में AP का वॉटरमार्क देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमने गूगल पर फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें 'Voa News' पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला, जिसमें ये फोटो इस्तेमाल की गई थी.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, ''तालिबान राजनीतिक डिप्टी मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, बीच में, 18 मार्च 2021 को रूस के मॉस्को में आयोजित अफगान शांति सम्मेलन में तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचा''

ये फोटो मार्च की है, जब Taliban का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर मास्को में शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचा था.

ये स्टोरी 18 मार्च 2021 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/VOA News)

इसके बाद, हमने AP का आर्काइव देखा. हमें ये फोटो यहां भी मिली.

ये फोटो मार्च की है, जब Taliban का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर मास्को में शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचा था.

ये फोटो AP के आर्काइव में भी मिली.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/AP)

क्विंट की वेबकूफ टीम इससे पहले फेक दावे के साथ शेयर हो रहे वीडियो को डिबंक कर चुकी है. वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा था कि वीडियो में तालिबान 'काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा' करते हुए दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हालात हैं अफगानिस्तान के

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान में नई समावेशी सरकार बनाने पर बातचीत करने के लिए, शनिवार 21 अगस्त को काबुल पहुंचा था.

वो दो दशकों से ज्यादा समय के बाद 17 अगस्त को अफगानिस्तान पहुंचा. 15 अगस्त को राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद इस क्षेत्र में तालिबान ने अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

ये बात सही है कि तालिबान का सह-संस्थापक बरादर अफगानिस्तान में है, लेकिन ये फोटो उसके और उसके प्रतिनिधियों के काबुल में बने राष्ट्रपति भवन में घुसने की नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×