ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान से मिली भारत को धमकी का बताकर वायरल हो रहा है 2 साल पुराना वीडियो

अफगानिस्तान ने हाल में भारत को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भारत को धमकी देता दिख रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो तालिबान का है और अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने भारत को भी धमकी दी है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा ये वीडियो 2 साल पुराना है. इसका अफगानिस्तान की हालिया स्थिति से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - लो भाई धमकी भी आ गई तालिबान से

अफगानिस्तान ने हाल में भारत को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

0

वीडियो फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वायरल है

अफगानिस्तान ने हाल में भारत को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें PAKISTAN TIMES OFFICIAL नाम के फेसबुक पेज पर 2019 में अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो हाल का नहीं कम से कम 2 साल पुराना है.

अफगानिस्तान ने हाल में भारत को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में दिए गए उर्दू के कैप्शन को फेसबुक पर सर्च करने से हमें 2019 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही वीडियो मिला. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

2019 की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है. कोई हालिया मीडिया रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने भारत को कोई धमकी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद 17 अगस्त को तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी तालिबान ने भारत या किसी देश को लेकर कोई चेतावनी या धमकी जैसा कुछ नहीं कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 अगस्त, 2021 को न्यूज एजेंसी ANI ने एक ऑडियो जारी किया. ये ऑडियो ANI के पत्रकार और तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल के बीच हुई बातचीत का है. पत्रकार ने जब तालिबान के भारत को लेकर रुख के बारे में सुहेल से सवाल किया, तो सुहेल ने जवाब में कहा कि अफगानिस्तान में स्थित भारत या किसी भी अन्य देश के दूतावास को तालिबान से कोई खतरा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे से हुए इंटरव्यू में भी तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल ने कहा तालिबान कभी भी भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी का हिस्सा नहीं बनना चाहता. दोहा समझौते का हवाला देते हुए सुहेल ने ये भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं होने देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि 2 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हाल का बताकर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भारत को भी धमकी दी. न तो इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान हो सकी है, न ही इसका अफगानिस्तान की हालिया स्थिति से कोई संबंध है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×