अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में हुई भारत-चीन (India China) सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ सैनिक आपस में झगड़ते दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: इस वीडियो को तवांग में भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: ये वीडियो अभी का नहीं पुराना है. वीडियो इंटरनेट पर मई 2020 से मौजूद है. तब इसे लद्दाख में भारत-चीन सीमा का बताकर शेयर किया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाल. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें..
Deccan Herald पर 31 मई 2020 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.
रिपोर्ट में इंडियन आर्मी के हवाले से लिखा गया था कि भारत-चीन सेना के बीच झड़प दिखाने वाला ये वीडियो प्रमाणिक नहीं है.
फिर से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें India Today का पत्रकार शिव अरूर का 17 जून 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
ट्वीट में बताया गया था कि ये मई महीने में हुई दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प का वीडियो है.
हमें India Today पर भी इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स इस्तेमाल किए गए थे.
वायरल वीडियो और India Today रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए स्क्रीनशॉट के बीच तुलना भी नीचे देखी जा सकती है.
रिपोर्ट में आर्मी स्पोक्सपर्सन कर्नल अमन आनंद का बयान भी इस्तेमाल किया था, जिसमें उन्होंने वीडियो के प्रमाणिक न होने के बारे में बताया था.
क्या हुआ है तवांग में?:
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प हुई है. घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तरफ से एक-दूसरे को लाठी और डंडों से पीटा गया.
इस घटना के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा है कि ''किसी भी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है" और इस मुद्दे पर चीन के साथ कूटनीतिक रूप से बात की जाएगी.
निष्कर्ष: साफ है कि तवांग का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो 2 साल से भी ज्यादा पुराना है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)