सोशल मीडिया पर News 24 समेत कुछ अन्य यूजर्स ने दावा किया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा "लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं." इसके साथ ही दावा है कि उन्होंने कहा, "हम लोग डरने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले हैं. बीजेपी वाले एनर्जी ड्रिंक पीकर हमारे सामने खड़े हो जाते हैं."
क्या यह दावा सही है?: नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह बातें BJP पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने नहीं कही हैं. बल्कि यह बयान राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर RJD नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बोली हैं.
हमनें सच का पता कैसा लगाया?: हमनें गूगल पर वायरल बयान से जुड़े कीवर्ड सर्च किए. हमारी सर्च में हमें कईं न्यूज रिपोर्ट्स और वीडियो मिलीं, जिनसे साफ हो रहा है कि यह बातें तेजस्वी यादव ने कही हैं.
इस वीडियो की पुष्टि करने के लिए हमनें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक Youtube पेज पर यह वीडियो ढूंढा.
हमने पाया की यह वीडियो मुंबई का है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा था.
इस दौरान जब तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे तो राहुल गांधी समेत INDIA गठबंधन के कई नेता मंच पर बैठ कर तेजस्वी का भाषण सुन रहे थे.
कांग्रेस के आधिकारिक YouTube चैनल पर अपलोड हुए वीडियो में लगभग 04 मिनट 01 सेकेंड पर तेजस्वी यादव बोलते हैं कि,
"जब हम लोग सवाल पूछते हैं, राहुल जी सवाल पूछते हैं. क्या हुआ 2 करोड़ रोजगार का ? क्या हुआ 15-15 लाख का ? तब यह गोदी मीडिया और यह भाजपा के कुछ लोग एनर्जी ड्रिंक पी करके हम लोगों को गालिया देने का काम करते हैं."तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव यह भी कहते हैं कि हम लोग डरने वाले लोग नहीं है बल्कि लड़ने वाले लोग हैं. इसी वीडियो में आगे लगभग 04 मिनट 58 सेकेंड पर तेजस्वी यादव कहते हैं कि,
हम यह पैगाम लेकर आए हैं लालू जी का, डॉक्टर की सलाह पर ज्यादा घूमने से मना किया गया है, लेकिन लालू जी अभी भी तैयार हैं मोदी जी का दवाई करने के लिए. उनको कितना भी सताया जाए, डराया जाए, उनका बाल पक गया इनसे लड़ते-लड़ते लेकिन वो डरे नहीं झुके नहीं.
आजतक ने अपने YouTube चैनल पर इस वीडियो का टाइटल यह दिया है, "INDIA Alliance Rally: Tejashwi का PM पर तंज- Lalu Yadav आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं."
तेजस्वी यादव का यह वीडियो RJD के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मौजूद है, जिसके कैप्शन में इन्हीं बातों को तेजस्वी यादव का भाषण बताकर शेयर किये गया है. इस पोस्ट का लिंक यहां देखा जा सकता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)