ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव को नशे की हालत में दिखाता ये वीडियो एडिटेड है

तेजस्वी की आवाज को लड़खड़ाता दिखाने के लिए वीडियो को एडिटिंग के जरिए स्लो किया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने नशे की हालत में मीडिया से बातचीत की. वायरल क्लिप में यादव को बोलते समय लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है.

क्या कह रहे हैं तेजस्वी? : "देखिए, हम तो अभी लैंड किए हैं और जिस हिसाब से विभागों का बंटवारा हुआ है. हालांकि, ये तो प्रधानमंत्री का है, कि किसको क्या विभाग देते हैं. काम किसी भी विभाग में होना चाहिए, लेकिन जो बिहार की वजह से आप प्रधानमंत्री बने, और मंत्रालय जब बिहार के लोगों को दिया गया, तो कहीं न कहीं से झुनझुना थमाया गया."

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो की स्पीड को एडिटिंग से धीमा किया गया है, जिससे ये दिखाया जा सके कि तेजस्वी नशे में हैं.

हमने सच कैसे पता लगाया ?: सबसे पहले, हमने वायरल वीडियो में रिपब्लिक भारत का लोगो देखा. यहां से अंदाजा लेते हुए, हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें रिपब्लिक भारत के चैनल पर ओरिजिनल क्लिप मिली.

  • ये वीडियो 11 जून को अपलोड किया गया था. टाइटल से पता लता है कि तेजस्वी केंद्रीय मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर सरकार पर तंज कस रहे हैं.

  • तेजस्वी यादव के इस बयान को न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) ने भी अपलोड किया था. इसका टाइटल था, "झुनझुना थमाया गया... बिहार के नेताओं के कैबिनेट विभागों को लेकर पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष."

  • इन दोनों वीडियो में ही तेजस्वी यादव बोलते समय लड़खड़ा नहीं रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: वायरल क्लिप को एडिट किया गया है, और तेजस्वी को नशे में दिखाने के लिए वीडियो को एडिटिंग के जरिए धीमा किया गया है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×