ADVERTISEMENTREMOVE AD

Telangana: CM रेंवत रेड्डी ने नहीं कहा मंदिरों की जमीन बेचकर करेंगे मुस्लिमों की भलाई

Fact Check: वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने ऐसा कोई भी सांप्रदायिक बयान नहीं दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर तेलुगु न्यूज ऑर्गनाइजेशन NTV और Way2News के लोगो वाले दो स्क्रीनशॉट का एक सेट वायरल हो रहा है. इनमें तेलंगाना (Telangana) के नए सीएम रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक सांप्रदायिक बयान दिया है.

इनमें कहा गया है कि रेड्डी ने कथित तौर पर ये टिप्पणी की थी कि कांग्रेस पार्टी हिंदू मंदिरों की जमीन की नीलामी करके मुसलमानों की मदद कर रही है.

  • ये दावा पहली बार नवंबर में शेयर किया गया था. जब तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टोरी लिखते समय तक इस पोस्ट को 21.6 हजार व्यूज मिल चुके थे.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: दावा गलत है और वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट फर्जी हैं.

  • NTV और Way2News ने रेवंत रेड्डी के नाम पर ऐसा कोई भी सांप्रदायिक बयान अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर पब्लिश नहीं किया, बल्कि दोनों वेबसाइटों ने ऐसी कोई भी रिपोर्ट पब्लिश करने से इनकार किया है.

  • इसके अलावा, हमें सीएम रेवंत रेड्डी का ऐसा कोई भाषण नहीं मिला, जो वायरल दावे को सही साबित करता हो.

हमने सच का पता कैसे लगाया?:

WAY2NEWS: हमने मेल के जरिए इस पब्लिकेशन से संपर्क किया. पब्लिकेशन की ओर से हमें बताया गया कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान पब्लिश नहीं किया है.

  • उन्होंने बताया, ''शरारती तत्व हमारे लोगो का इस्तेमाल कर गलत जानकारी फैला रहे हैं.''

  • हमें X पर Way2News की फैक्ट चेक इकाई की एक पोस्ट भी मिली, जिसमें बताया गया है कि वायरल स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ कर बनाया गया है.

NTV: हमने इस स्क्रीनशॉट पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें NTV Telugu Live के डिजिटल मैनेजर चिलुकारी श्रीनिवास राव की एक पोस्ट मिली, जिसमें वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया गया था.

  • कैप्शन का तेलुगु से हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''इस खबर का NTV से कोई लेना-देना नहीं है. ये खबर फर्जी है. एनटीवी के नाम पर ऐसी फर्जी खबर बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

हमने NTV से ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क किया है. प्रतक्रिया आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

तेलंगाना कांग्रेस: हमें Hindu पर 15 नवंबर को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. ये वही समय है जब ये दावा पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

  • इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया था. और अधिकारियों से उन बीजेपी नेताओं और अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, जिन्होंने कथित तौर पर ये फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर ये दावा किया था कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) प्रमुख रेवंत रेड्डी ने सांप्रदायिक बयान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसमें बताया गया है कि इंक्वायरी में भारत राष्ट्र समिति, बीजेपी से जुड़े लोगों के अलावा दूसरे अन्य लोग भी शामिल थे.

  • हमने ज्यादा जानकारी के लिए तेलंगाना सीएम ऑफिस से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.

निष्कर्ष: साफ है कि फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर ये झूठा दावा किया गया कि सीएम रेवंत रेड्डी ने सांप्रदायिक बयान दिया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×