ADVERTISEMENTREMOVE AD

'राम नाम' का ये लाइटशो अमेरिका में Tesla शोरूम के मालिक ने नहीं किया

वीएचपीए के वालंटियर्स द्वारा 250 से ज्यादा खुद की पर्सनल टेस्ला कार के मालिकों के द्वारा आयोजित किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई कारें 'राम' नाम के आकार में खड़ी होकर रोशनी कर रही हैं. दावे में कहा गया है कि इसका आयोजन अमेरिका (USA) के मैरीलैंड में टेस्ला शोरूम के मालिक ने किया था.

(सोशल मीडिया पर ऐसे ही अन्य दावों के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच्चाई क्या है?: यह दावा भ्रामक है.

  • वीडियो असल में अमेरिका के मैरीलैंड का है, लेकिन इसमें टेस्ला शोरूम के मालिक द्वारा आयोजित लाइट शो नहीं दिखाया गया है.

  • विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) के महासचिव ने हमसे पुष्टि की है कि, ये लाइट शो VHPA के वालंटियर्स द्वारा 250 से ज्यादा खुद की पर्सनल टेस्ला कार से आयोजित किया गया था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? : Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च करने पर, हमें 14 जनवरी को समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक रणनीतिक रूप से 'राम' नाम के आकार में खड़ी की गई 150 से ज्यादा कारों ने अमेरिका के मैरीलैंड में एक लाइट शो आयोजित किया था और इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) द्वारा किया गया था.

VHPA का बयान: हमने संगठन की आधिकारिक वेबसाइट चेक की और इसके महासचिव अमिताभ मित्तल से संपर्क किया.

  • उन्होंने इस वायरल दावे को गलत बताया कि टेस्ला शोरूम के मालिक इस कार्यक्रम की व्यवस्था कर रहे हैं.

  • मित्तल ने कहा, "वीएचपीए के मैरीलैंड डीसी चैप्टर के स्वयंसेवकों ने 250 से ज्यादा टेस्ला के गाड़ी मालिकों की मदद के साथ इस आयोजन की व्यवस्था की थी. हमने पूरे अमेरिका में 21 राज्यों और 41 शहरों में रैलियां और 60 से अधिक कार रैलियां आयोजित कीं."

  • उन्होंने हमें VHPA के आधिकारिक चैनल से शेयर किए गए वीडियो का यूट्यूब लिंक भी भेजा और क्लिप वायरल वीडियो से मेल खाता था.

निष्कर्ष: अमेरिका में टेस्ला शोरूम की तरफ से आयोजित राम नाम के लाइट शो का बताकर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अमेरिका के हिंदू संगठन की तरफ से आयोजित हुए कार्यक्रम का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×