ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने फिल्म की कमाई से नहीं किए 200 करोड़ दान

विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने फिल्म से कमाई के पैसे दान किए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में उनके साथ एक्टर/प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल भी मौजूद हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) से होने वाली कमाई में से 200 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दान किए हैं.

दावे में ये भी कहा गया है कि दान का इस्तेमाल कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई की है. अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 1990 में हुए कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है.

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म की कमाई से 200 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दिए गए हैं.

दावा

फोटो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, "The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपना वादा पूरा करते हुए 200 करोड़ का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए मोदी जी को सौंपा, इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीरी पंडितों के लिए किया जाएगा।"

ये दावा फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई लोगों ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

क्विंट को ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से कमाए गए रुपयों को पीएम राहत कोष में दान किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

हमने गूगल पर 'Vivek Agnihotri and Pallavi Joshi donating The Kashmir Files earnings' कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 26 मार्च को पब्लिश विवेक का एक इंटरव्यू मिला जो उन्होंने रेडियो और टीवी होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को दिया था

फिल्म से होने वाली कमाई को कश्मीरी पंडितों को दान करने के बारे में पूछे जाने पर, अग्निहोत्री ने कहा कि वो पिछले कुछ सालों से समुदाय की मदद कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसे कभी प्रचारित नहीं किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के 5:55 मार्क पर, इस इंटरव्यू में शामिल पल्लवी जोशी ने कहा कि उन्हें तब बहुत अटपटा लगता है जब लोग उनसे पूछते हैं कि फिल्म की कमाई में से कितने करोड़ आप कश्मीरी पंडितों के लिए दान करेंगे.

''ये बहुत ही अटपटा सवाल है क्योंकि फिल्म में पहले से ही 4 प्रोड्यूसर हैं. किसे कितना मिलता है ये बहुत लंबा गणित है. साथ ही, जब भी कोई प्रोड्यूसर किसी फिल्म से पैसा कमाता है, तो वो स्पष्ट रूप से इसे आने वाले किसी प्रोजेक्ट में लगा देते हैं.''
पल्लवी जोशी, एक्टर/प्रोड्यूसर

हमें Aaj Tak पर एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें अग्निहोत्री की टीम ने स्पष्ट किया था कि ये दावा सिर्फ एक अफवाह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो कहां की है?

दावे के साथ शेयर हो रही फोटो में पीएम मोदी के साथ, अग्निहोत्री, जोशी और अ्रवाल को देखा जा सकता है.

ये फोटो प्रोड्यूसर ने 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के एक दिन बाद 12 मार्च को ट्वीट की थी.

मतलब साफ है कि विवेक अग्निहोत्री की ओर से कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए पीएम राहत कोष में 200 करोड़ रुपये दान करने का दावा झूठा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×