सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी के पास खड़ी एक महिला के पास आए शख्स को कुछ देर बाद वहां आए लोग पीटते दिख रहे हैं. इसके बाद वीडियो में उस महिला को भी शख्स को पीटते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो को हाल में आई फिल्म 'केरला स्टोरी' (The Kerala Story) से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक हिंदू महिला को फोन करके परेशान करने वाले अहमद नाम के शख्स को बजरंग दल वालों ने पीटा.
कुछ लोग इसे दुर्ग का बताकर शेयर कर रहे हैं, तो कुछ ने दावा किया है कि ये वीडियो कर्नाटक के कुर्ग का है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो कर्नाटक का है, लेकिन हाल का नहीं है. ये वीडियो सितंबर 2020 में मदिकेरी में हुई घटना को दिखाता है. जहां कथित तौर पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शख्स को पीटा गया था.
केरला स्टोरी फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है. यानी घटना तीन साल पहले की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें Samayam Telugu नाम की एक वेबसाइट पर 18 सितंबर 2020 को पब्लिश एक स्टोरी मिली, जिसमें वायरल वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया था.
स्टोरी के मुताबिक, वीडियो कर्नाटक का है, जहां एक शादीशुदा महिला को परेशान करने वाले मुदासिर नाम के शख्स को फोन करके बुलाया गया और उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इसके अलावा, हमें यही वीडियो English NewJ के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर भी मिला. 25 सितंबर 2020 के इस वीडियो को कर्नाटक के मदिकेरी का बताया गया था.
वीडियो में बताया गया था कि मोबाइल की दुकान में काम करने वाले मोहम्मद मुदासिर नाम का शख्स महिला को अश्लील मैसेज भेजता था. जिसकी शिकायत महिला ने अपने रिश्तेदारों से की.
इसके बाद, शख्स को बुलाकर उसे पीटा गया और मदिकेरी पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया.
मामले से जुड़ी दूसरी न्यूज रिपोर्ट्स: Times of India ने भी इस स्टोरी को कवर किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मदिकेरी में मुहम्मद मुदासिर नाम के एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पिटने वाले शख्स ने भी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पुलिस का क्या है कहना?: हमने मदिकेरी पुलिस थाने में एसआई श्रीनिवासा एम से संपर्क किया. जिन्होंने बताया कि ये घटना 2020 की है.
उन्होंने बताया कि तब कथित तौर पर मुदासिर नाम का शख्स महिला को मैसेज करके परेशान कर रहा था, जिसके बाद उसने अपने घरवालों के साथ प्लानिंग करके उसे बुलाया और पीट दिया.
श्रीनिवासा ने आगे बताया कि महिला की ओर से आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं पिटने वाले शख्स ने भी महिला सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है.
हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि वीडियो में दिख रही महिला और उसके साथ आए लोग हिंदू थे, जबकि पिटने वाला शख्स मुस्लिम.
निष्कर्ष: साफ है कि वीडियो 3 साल पुराना है और इसका हाल में रिलीज हुई फिल्म केरला स्टोरी से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)