ADVERTISEMENTREMOVE AD

NYT के फ्रंट पेज पर नहीं छपी PM मोदी की तारीफ करती ये खबर, एडिटेड है फोटो

The New York Times ने अपने रविवार के एडिशन के पहले पेज पर पीएम मोदी पर नहीं छापी कोई खबर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर The New York Times के फ्रंट पेज पर पब्लिश 26 सितंबर की एक स्टोरी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर भी लगी हुई है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पब्लिकेशन ने भारतीय पीएम मोदी को ''धरती की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद'' कहा है.

ये दावा रविवार को संपन्न हुई पीएम मोदी की तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के बाद आया है. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया, क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कई द्विपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो एडिट कर बनाई गई है. The New York Times ने अपने रविवार के एडिशन में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल ही नहीं किया और न ही उन पर ऐसी कोई स्टोरी छापी.

दावा

वायरल फोटो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सच मानकर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''श्री नरेंद्र मोदी जी की अमेरिकी यात्रा पर अमेरिकी लोगों की प्रतिक्रिया, जो New York Times में देखने को मिलती है.''

फोटो को कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो में दिख रही हेडलाइन को हमने कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया, लेकिन हमें NYT की वेबसाइट पर ऐसी कोई स्टोरी नहीं मिली.

इसके अलावा, इस न्यूजपेपर के 26 सितंबर के एडिशन पर पीएम मोदी से जुड़ी कोई स्टोरी भी नहीं थी.

वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि "SEPTEMBER" की गलत स्पेलिंग गलत "SETPEMBER" लिखी हुई है. फोटो के कैप्शन में लिखा है, ''महामहिम मोदी जी ए4 साइज के सादे पेपर पर हस्ताक्षर कर हमारे देश को शुभकामनाएं दे रहे हैं...हर हर मोदी.''

वायरल तस्वीर में इस्तेमाल किया गया फॉन्ट और स्टाइल भी NYT के फॉन्ट से मेल नहीं खाता.

हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके भी देखा. हमने पाया कि पीएम मोदी की ये फोटो सबसे पहले उनकी खुद की वेबसाइट पर शेयर की गई थी.

मतलब साफ है कि The New York Times के नाम पर एक एडिटेड फोटो का इस्तेमाल ये गलत दावा करने के लिए किया गया है कि न्यूजपेपर ने पीएम मोदी पर एक स्टोरी पब्लिश की, जिसका टाइटल था, "आखिरी, पृथ्वी की सर्वश्रेष्ठ आशा".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×