ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय शाह मानहानि केस में ‘द वायर’ ने नहीं मांगी माफी, झूठा है दावा

बीजेपी नेता हरिओम पांडे ने ट्वीट कर दाव किया कि ‘द वायर’ ने मानहानि केस में जय शाह से माफी मांगने की पेशकश की है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ ने मानहानि केस में गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह से माफी की पेशकश की है.

हालांकि, पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. क्योंकि अब तक इस मामले का कोर्ट में ट्रायल ही शुरू नहीं हुआ है. द वायर के फाउंडिंग एडिटर सिद्धार्थ वर्दराजन ने वेबकूफ से बातचीत में इस दावे को फेक बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है - अमित शाह जी के बेटे पर झूठा आरोप लगाने पर @thewire_in ने केस हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट में माफीनामे की पेशकश की है

बीजेपी नेता हरि ओम पांडे समेत पार्टी से जुड़े कई हैंडल्स से ये दावा शेयर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

'द वायर' ने साल 2017 में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. जिसके मुताबिक, मोदी सरकार आने के बाद जय शाह की कंपनी ने काफी तेजी से तरक्की की. जय शाह ने जवाब में रिपोर्ट छापने वाली वेबसाइट और उसके पत्रकारों पर 12 अक्टूबर, 2018 को 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दायर किया.

द वायर ने मानहानि केस को लेकर गुजरात हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. जनवरी 2018 में संस्था ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अगस्त, 2019 में द वायर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस लेते हुए गुजरात की अदालत में ट्रायल का सामना करने का फैसला किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुए कहा था कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने द वायर के फाउंडिंग एडिटर सिद्धार्थ वर्दराजन से संपर्क किया. उन्हेंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे को कोरी अफवाह बताते हुए कहा कि अब तक केस की सुनवाई ही शुरू नहीं हुई है.

जय शाह से जुड़ी स्टोरी करने वाली पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी एक ट्वीट कर इस दावे को झूठा बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पुष्टि हो सके कि कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. मतलब साफ है- सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि द वायर मानहानि का मुकदमा हार गया है और जय शाह से माफी की पेशकश की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×