सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर की तरफ से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट को 1 अरब ( 100 करोड़) रुपए का चंदा दिया जा रहा है.
‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने वेबकूफ से बातचीत में वायरल मैसेज को फेक बताया. तिरुपति बालाजी मंदिर के ट्रस्ट ने भी इस दावे को फेक बताया है.
दावा
वायरल मैसेज है - तिरुपति बालाजी मंदिर ने घोषणा की है कि वो श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक अरब रुपया देगा "जय श्रीराम"
कुछ यूजर दावे के साथ भारत समाचार के न्यूज बुलेटिन का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं. जिसमें लिखा है - राम मंदिर निर्माण के लिए तिरुपति बालाजी देगा 1 अरब रुपए
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमें हाल की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि तिरुपति बालाजी मंदिर ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को 1 अरब रुपए का दान दिया है.
वायरल मैसेज के साथ शेयर किए जा रहे न्यूज बुलेटिन के स्क्रीनशॉट में कितनी सच्चाई है, ये जानने के लिए हमने भारत समाचार की राम मंदिर में आने वाले दान से जुड़ी रिपोर्ट्स अलग-अलग कीवर्ड के जरिए सर्च करनी शुरू कीं.
हिंदुस्तान समाचार के ट्विटर हैंडल पर एक न्यूज बुलेटिन मिला. जिसमें बताया गया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए तिरुपति बालाजी 1 अरब रुपए दान कर रहा है. ये बुलेटिन 11 नवंबर 2019 का है. यानी 1 साल से भी ज्यादा पुराना. 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले में फैसला सुनाया था, रिपोर्ट फैसले के 2 दिन बाद की है.
वेबकूफ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा से संपर्क किया. अनिल मिश्रा ने वायरल मैसेज में किए जा रहे दावों को खारिज करते हुए कहा - तिरुपति बालाजी मंदिर की तरफ से फिलहाल राम मंदिर के लिए दान नहीं आया है.
वेबकूफ टीम ने तिरुपति बालाजी मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम से भी मेल पर संपर्क किया. ट्रस्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने मेल पर दिए जवाब में स्पष्ट किया कि राम मंदिर निर्माण के लिए 1 अरब रुपए दान का दावा झूठा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)