ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: महुआ मोइत्रा का पुराना वीडियो लोकसभा से उनके निष्कासन से जोड़कर वायरल

Fact Check: ये वीडियो इसी साल अक्टूबर का है और इसमें महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित होते नहीं दिखाया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' (Cash for query) से जुड़े आरोपों पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है.

इसी मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को बलपूर्वक लेकर जाती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?: इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उन्हें हाल में ही संसद से बाहर निकालने का है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: ये बात सच है कि महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है, लेकिन ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि अक्टूबर 2023 का है.

  • ये वीडियो कृषि भवन का है जहां महुआ मोइत्रा समेत दूसरे टीएमसी नेताओं को अधिकारियों ने हिरासत में लिया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च की मदद से सर्च करने पर हमें Times of India के ऑफिशियल चैनल पर यही वीडियो मिला.

  • 4 अक्टूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल था, "Mahua Moitra DRAGGED, forcefully removed from Krishi Bhawan by Police | TMC Delhi Dharna." (अनुवाद: "महुआ मोइत्रा को पुलिस ने कृषि भवन से जबरदस्ती खींचकर बाहर निकाला | टीएमसी दिल्ली धरना।")

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, महुआ मोइत्रा समेत दूसरे टीएमसी नेताओं को तब हिरासत में ले लिया गया जब वो कृषि भवन में प्रोटेस्ट के लिए बैठे.

  • प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने भवन पहुंचा था, लेकिन वह मौजूद नहीं थीं.

  • जब प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे मंत्री से मिले बिना नहीं जाएंगे, तो उन्हें जबरन साइट से हटा दिया गया और हिरासत में ले लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे सोर्स: महुआ मोइत्रा ने भी यही वीडियो अपने ऑफिशियल X अकाउंट से 3 अक्टूबर को पोस्ट किया था.

उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ''नरेंद्र मोदी, सुनिए- आप हमें खींचकर दूर कर सकते हैं, लेकिन सच दूर नहीं जाएगा. आपने अवैध रूप से पश्चिम बंगाल के हजारो करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को रोक लिया है. INDIA 2024 में आपको बाहर का रास्ता दिखाएगा.''

कैश फॉर क्वेरी मामले के बारे में: लोकसभा एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में स्पीकर ओम बिड़ला से उनके निष्कासन की सिफारिश के बाद महुआ मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया. ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे हमारा वीडियो देख सकते हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि महुआ मोइत्रा का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो उनको संसद से निष्कासित करने के दौरान का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×