सोशल मीडिया पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत रॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि सौगत रॉय तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के साथ डांस कर रहे हैं.
पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर पर 22 जुलाई 2022 को ED ने छापा मारा था. पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने तब घोटाले के वक्त शिक्षामंत्री रहे पार्थ चटर्जी से पूछताछ की है और इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से ये मामला ED के हाथों में है. अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी के प्रचार अभियानों का चेहरा रह चुकी हैं.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में सौगत रॉय डांस करते हुए तो दिख रहे हैं, लेकिन वीडियो में उनके साथ अर्पिता मुखर्जी नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन हैं.
दावा
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''सांसद सौगत रॉय के साथ डांस करती अर्पिता मुखर्जी गाना कौनसा चल रहा है ??''
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने गूगल पर 'सौगत रॉय डांस' कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 18 जनवरी 2019 की Jansatta पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट की हेडलाइन थी, ''मस्त-मस्त’ पर रवीना टंडन के साथ डांस करते नजर आए तृणमूल सांसद सौगत राय''.
वायरल वीडियो में 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाना बजते सुना जा सकता है. स्टोरी में भी ये बताया गया है कि सौगत रॉय ने रवीना टंडन के साथ इसी गाने पर डांस किया था.
हमें इसी वीडियो का ज्यादा साफ वर्जन भी मिला, जिसे India Today के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 17 जनवरी 2019 को पब्लिश किया गया था.
वीडियो कैप्शन के मुताबिक, TMC सांसद सौगत रॉय ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन के साथ स्टेज पर डांस किया था.
दोनों वीडियो के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है. दोनों के विजुअल एक जैसे हैं.
बांग्ला न्यूज वेबसाइट sangbadpratidin पर भी हमें एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट बांग्ला में थी, जिसका गूगल ट्रांसलेशन करने पर हमें पता चला कि, 'रवीना टंडन 17 जनवरी 2019 को कोलकाता के दमदम में होने वाले फूड फेस्टिवल 'नाले झोले' में मुख्य अतिथि थीं. जहां उनके साथ सांसद सौगत रॉय ने डांस किया था.'
मतलब साफ है वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही उसमें पार्थ चटर्जी की नजदीकी अर्पिता मुखर्जी दिख रही हैं. रवीना टंडन को अर्पिता मुखर्जी बता गलत दावा किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)