जमीन पर लंबी दरार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को सोशल मीडिया पर तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Syria Earthquake) के दौरान जमीन पर आई 300 किलोमीटर लंबी दरार का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है ? : वीडियो का एक पुराना वर्जन हमें मिला, जो कि इंटरनेट पर 4 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. यह वीडियो भूकंप से पहले का है.
वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह चीन के दक्षिणी शांक्सी प्रांत के पिंगलू काउंटी में दिखी जमीन पर पड़ी दरार का है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
वीडियो यूट्यूब पर 4 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के टाइटल का अनुवाद करने पर हमें पता चला कि ये चीन के पिंगलू प्रांत का है.
हमें यूट्यूब पर 19 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि इसमें पिंगलू में जमीन पर आई एक बड़ी दरार दिख रही है. इस दरार ने कई घरों को बीच से तोड़ दिया था.
गूगल अर्थ के विजुअल : हमने गूगल अर्थ पर पिंगलू में स्थित दरारों की लोकेशन देखी और नोट किया की वायरल वीडियो और असली लोकेशन में कुछ समानताएं हैं या नहीं.
चीन में आई इस बड़ी दरार से जुड़ी रिपोर्ट्स : चीनी वेबसाइट Zhihu पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो है. इसमें बताया गया है कि ये जमीन पर पड़ी 10 किलोमीटर लंबी दरार है.
पड़ताल का निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जमीन पर पड़ी लंबा दरार का वीडियो न तो सीरिया का है और न ही तुर्की का.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)