ADVERTISEMENTREMOVE AD

Turkey - Syria के भूकंप से जोड़कर वायरल ये वीडियो जापान का है, और 12 साल पुराना

तुर्की और सीरिया की आपदा से जोड़कर जापान में साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप के वक्त का वीडियो वायरल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो फुटेज वायरल है, जिसमें सड़क पर गाड़ी जोर से हिलती दिख रही है. फोटो को तुर्की और सीरिया में 6-7 फरवरी को आए भूकंप के झटकों (Turkey Syria Earthquake) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यहां बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा से अब तक 21,000 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है.

तुर्की और सीरिया की आपदा से जोड़कर जापान में साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप के वक्त का वीडियो वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स ; स्क्रीनशॉट/फेसबुक

कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया अर्काइव यहां,यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर.... ये वीडियो इंटरनेट पर साल 2017 से है. और इसमें दिख रहे विजुअल 2011 में जापान के टोक्यो में आए भूकंप और सुनामी के हैं.

  • वीडियो जापान के टोक्यो में सुमीदा शहर का है. सुमीदा शहर के मेट्रोपॉलिटन हाइवे 6 पर 11 मार्च 2011 को ये वीडियो फुटेज रिकॉर्ड हुआ था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो को इनविड एक्सटेंशन की मदद से कई की-फ्रेम्स में बांटा.

  • वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इसी वीडियो का कलर वाला वर्जन मिला, जिसे हमने आगे की पड़ताल के लिए इस्तेमाल किया.

  • कलर वाले वीडियो के फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हम 'redrum tokyo’ वेबसाइट तक पहुंचे.

  • वेबसाइट पर ये वीडियो 13 मार्च 2017 को शेयर हुआ था, साथ ही ये बताया गया था कि ये वीडियो मेट्रोपोलिटन हाइवे 6 का है.

तुर्की और सीरिया की आपदा से जोड़कर जापान में साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप के वक्त का वीडियो वायरल है

वीडियो 2017 में अपलोड किया गया था. 

सोर्स :Redrum Tokyo/Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पेज पर एक यूट्यूब वीडियो भी है, जिसका टाइटल जापानी भाषा में है. इस टाइटल का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''समय 3.11 बजे भूकंप का तीसरा हिस्सा मैट्रोपॉलिटन एक्सप्रेसवे नं. 6''

  • वीडियो में इसके रिकॉर्ड होने का वक्त भी देखा जा सकता है जिसमें तारीख 2011.03.11 दिख रही है, साथ ही लोकेशन के बारे में भी बताया गया है.

(दोनों तस्वीरों को देखने के लिए स्वाइप करें)

  • वीडियो साल 2011 में रिकॉर्ड हुआ था

    फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से अंदाजा लेकर हमने गूगल मैप पर जापान के टोक्यो में स्थित सुमीदा शहर के विजुअल देखने शुरू किए.

तुर्की और सीरिया की आपदा से जोड़कर जापान में साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप के वक्त का वीडियो वायरल है

गूगल मैप पर सुमीदा शहर के विजुअल देखे जा सकते हैं

सोर्स : गूगल मैप/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • गूगल मैप पर Street View फीचर के जरिए हमने वायरल वीडियो और सुमीदा शहर के विजुअल्स की तुलना की. वीडियो और इन विजुअल्स में वही इमारतें देखी जा सकती हैं.

तुर्की और सीरिया की आपदा से जोड़कर जापान में साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप के वक्त का वीडियो वायरल है

वायरल वीडियो और गूगल स्ट्रीट व्यू के विजुअल्स की तुलना

फोटो : Facebook/Google Map/ Altered by Quint

पड़ताल का निष्कर्ष : जापान का साल 2011 का वीडियो हाल में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×