ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID लकी ड्रॉ में इनाम दे रहे UAE के क्राउन प्रिंस?स्कैम है मैसेज

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि UAE के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने COVID-19 चैरिटी के लिए एक लकी ड्रॉ का आयोजन कराया है. हमने पाया कि ये एक स्पैम मैसेज है और इसे गूगल ऐड्स पर क्लिक प्राप्त करने के लिए शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

कई यूजर्स ने फेसबुक ग्रुप 'Lovers of Sheikhs of the Emirates' पर मैसेज पोस्ट किया: "How is everyone?‼‼ ️ This is not fraud. I'am Hamdan Al Maktoum. My team and I is on organize the charitable organization Pandemic COVID-19 for all countries. Choose the first letter of your name and you will receive according to your name.!"

ट्रांसलेशन: "सभी कैसे हैं?!! !! ये फ्रॉड नहीं है. मैं हमदन अल मकतूम हूं. मेरी टीम और मैं सभी देशों के लिए COVID-19 चैरिटी का आयोजन कर रही हैं. अपने नाम का पहला अक्षर चुनिए और आपके नाम के मुताबिक आपको मिल जाएगा.!"

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

पोस्ट में दिया गया लिंक यूजर को एक ब्लॉग पर ले जाता है, जो 21 अगस्त 2020 को पब्लिश हुआ था. ब्लॉग का टाइटल है: "Competition of His Highness Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum"

ये बताता है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई "प्राइज और किमती गिफ्ट" देंगे.

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

इसमें ये भी बताया गया है कि पहला और दूसरा इनाम क्या होगा, जो कि 25 प्रतियोगियों को दिया जाएगा. पहले इनाम 100,000 डॉलर का होगा और दूसरे इनाम में '2020 की नई कार मॉडल' दिया जाएगा.

0

हमें जांच में क्या मिला?

ब्लॉग को स्पष्ट रूप से गूगल ऐड्स पर क्लिक प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है.

इमेज पर लिखे टेक्स्ट का ट्रांसलेशन है, "प्रतियोगिता को जीतने के लिए इमेज के नीचे लिंक पर क्लिक करें."

इमेज के नीचे जो लिंक है वो गूगल ऐड्स का लिंक है. नीचे दिए स्क्रीनशॉट में ये देखा जा सकता है.

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

यूजर को गूगल ऐड के पेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है.

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

इसके अलावा, ब्लॉग में क्राउन प्रिंस की फाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है.

हमें पहली फोटो UAE की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी, एमिरेट्स न्यूज एजेंसी (WAM) के एक आर्टिकल पर मिला. ये आर्टिकल क्राउन प्रिंस ने तीसरे दुबई यूथ काउंसिल के गठन की बात को लेकर है.

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

दूसरी तस्वीर Pinterest अकाउंट पर देखी जा सकती है. दुबई के न्यूज पब्लिकेशन Albayan के आर्टिकल में भी इस फोटो का इस्तेमाल किया गया है.

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

हमें प्रतियोगिता के 'दूसरे प्राइज', लाल मर्सिडीज की फोटो भी एक बिजनेस इनसाइडर के आर्टिकल में मिली. ये आर्टिकल 10 दिसंबर 2012 को पब्लिश हुआ था. आर्टिकल के लेखक, जूलिया ला रोशे को इस फोटो का क्रेडिट भी दिया गया है.

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रिंस लकी ड्रा के विजेताओं को कई “प्राइज और किमती गिफ्ट” देंगे.

इस आर्टिकल में लिखा है, "बड़े लाल रिब्बन के साथ ये चमकदार नई मर्सिडीज मैडिसन स्क्वॉयर पार्क के पास अभी क्रेडिट सुइस के न्यूयॉर्क ऑफिस के बाहर खड़ी है."

इसके अलावा, UAE के क्राउन प्रिंस द्वारा COVID-19 के राहत कार्य को लेकर कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं है.

इसलिए ये साबित होता है कि ब्लॉग रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए गूगल ऐड्स पर क्लिक प्राप्त करने के लिए बनाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×