सोशल मीडिया पर हेट स्पीच (Hate Speech) देते व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ज्ञान दे रहें इस शख्स को मुस्लिम स्कॉलर बताया जा रहा है.
क्या है दावा : वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि, 'यह मुस्लिम स्कॉलर है, इस वीडियो को सभी लोग सुने और इस पर विचार करें.'
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स कोई मुस्लिम स्कॉलर नहीं बल्कि खुद को दार्शनिक बताने वाला शख्स प्रशांत शर्मा है. प्रशांत शर्मा का दार्शनिक विचार नाम से एक Youtube चैनल भी है. जिस वीडियो का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है, वो प्रशांत के Youtube Channel पर 30 जून 2022 से मौजूद है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम में बांट दिया. उसके बाद हमनें इन कीफ्रेम्स पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च किया.
पहले सर्च रिजल्ट में सामने आए नतीजों से हमें यह अंदाजा हुआ की इस शख्स का नाम प्रशांत शर्मा है.
दूसरा इस नाम को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल करने पर हम इस शख्स के X अकाउंट पर पहुंचे. जहां हमें यही वायरल वीडियो भी मिल गया. प्रशांत शर्मा की इस X पोस्ट में Youtube वीडियो का भी लिंक शामिल था.
वीडियो की शुरुआत में प्रशांत शर्मा उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का जिक्र करते हैं. यहां बता दें कि 28 जून 2022 को कथित तौर पर पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद युवकों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी. नूपुर पर इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था, जिसके चलते उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. अब आते हैं प्रशांत शर्मा के वीडियो पर...
वीडियो में प्रशांत कन्हैयालाय की हत्या का जिक्र करते हुए कुछ भड़काऊ बातें कहना शुरू करते हैं. वीडियो में 1;59 मिनट पर वही हिस्सा आता है, जो वायरल हो रहा है. जाहिर है प्रशांत के इसी वीडियो का एक हिस्सा मुस्लिम स्कॉलर का बताकर वायरल है.
निष्कर्ष: मुस्लिम स्कॉलर बताकर प्रशांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)