ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े उद्धव ठाकरे की ये फोटो असली नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक फोटो इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है, जिसमें वो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं.

क्या है दावा ?: X प्लेटफॉर्म पर लोकसभा सांसद कंगना रनौत के नाम वाले एक फैन अकाउंट ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "यह कुर्सी का लालच भी, क्या-क्या नहीं करवाता इंसान से??

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. (आप इस तरह के दूसरे पोस्ट के आर्काइव को यहांयहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या ये तस्वीर असली है? : नहीं, फोटो को इस तरह से एडिट किया गया है, जिससे लगे कि ठाकरे, राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं. असली तस्वीर में दोनों को फोटो खिंचवाने के लिए अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है.

हमें सच्चाई कैसे पता चली ? : हमने वायरल फोटो पर गूगल लेंस सर्च किया, जिससे हमें टाइम्स नाउ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पब्लिश हुईं कुछ तस्वीरें मिलीं.

इस पोस्ट को 7 अगस्त को शेयर किया गया था. इसमें ठाकरे को राहुल गांधी के बगल में खड़े देखा जा सकता है, और गांधी ने इस फोटो में हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़ा हुआ है.

कैप्शन में लिखा है, "महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ लोकसभा में विपक्ष के नाता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली में मुलाकात की."

पोस्ट में इन तस्वीरों का सोर्स अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • टीम वेबकूफ को ये तस्वीरें कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिलीं. बाकी तस्वीरों के साथ इस तस्वीर को 7 अगस्त को शेयर किया गया था.

  • ये साफ देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे ने इसमें अलग रंग के कपड़े पहने हैं. वहीं वायरल तस्वीर में वो अलग रंग के कपड़ों में देखे जा सकते हैं.

तस्वीरें 7 अगस्त को अपलोड की गई थीं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों तस्वीरों की तुलना: हमने वायरल फोटो की तुलना कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई फोटो से की, और पाया कि फोटो से छेड़छाड़ की गई है, जिससे ये दिखाया जा सके कि उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं.

वायरल फोटो एडिटेट है

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकरे की ये तस्वीर कहां से आई?: हमने केवल ठाकरे की फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमे रेडिफ पर पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली.

  • इस फोटो का सोर्स न्यूज एजेंसी ANI को दिया गया है, और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "उद्धव ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल के माता-पिता, गीता देवी और गोबिंद राम केजरीवाल से मुलाकात की

ये रिपोर्ट 9 अगस्त को पब्लिश की गई थी.

  • इस तस्वीर को 8 अगस्त को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी पब्लिश किया गया था.

निष्कर्ष: ये साफ है कि भ्रामक दावा करने के लिए उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की फोटो से छेड़छाड़ की गई है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×