ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के खिलाफ उद्धव ठाकरे का ये बयान पुराना है

ये वीडियो साल 2019 का है. गांधी के सावरकर के खिलाफ बोलने के बाद उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का एक वीडियो इंटरनेट पर हाल का बताकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उन्हें नालायक कह रहे हैं और उन्हें जूते से मारने की बात कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं ठाकरे?:
ठाकरे मराठी में कहते हैं, "मैं अकेला था जिसने राहुल गांधी को नालायक कहा था और कहा था कि उन्हें जूते से मारना चाहिए."

(इसी तरह के दावे शेयर कर रहे दूसरे पोस्ट के आर्काइव को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है सच्चाई?: हमने पाया कि वीडियो साल 2019 का है, जब ठाकरे और गांधी सहयोगी नहीं थे. इंडिया ब्लॉक के गठन के बाद दोनों सहयोगी बन गए हैं.

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के हिंदुत्व नेता विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) का कथित अपमान करने के बाद ठाकरे गांधी की आलोचना कर रहे थे.

हमें सच्चाई कैसे पता चली?: हमने 'उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को जूता मारने की धमकी दी' जैसे कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया.

  • इससे हमें 18 सितंबर 2019 को रिपब्लिक वर्ल्ड द्वारा यूट्यूब पर शेयर हुआ एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल था, "सावरकर को लेकर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधा, धमकी दी."

  • इस वीडियो को विक्रम संपत की किताब 'सावरकर: एकोज फ्रॉम अ फॉरगॉटन पास्ट' के लॉन्च पर रिकॉर्ड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में ठाकरे के कहते हैं, "गांधी और नेहरू ठीक हैं, उन्होंने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है और हम इससे इंकार नहीं कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस देश में केवल इन दो परिवारों का जन्म हुआ है, क्या इस देश में और किसी का जन्म नहीं हुआ? इस लोकसभा चुनाव अभियान में, जब राहुल गांधी ने उन्हें (सावरकर को) अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कहा था, तो मैं ही था जिसने कहा था कि राहुल गांधी नालायक हैं और उन्हें जूतों से मारना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: राहुल गांधी पर निशाना साधते उद्धव ठाकरे के पुराने वीडियो को हाल का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×