ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ukraine में हाल में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश का बता रूस का 8 साल पुराना वीडियो वायरल

ये हादसा रूस के क्रस्नोडार के जिलेंजिक एयरपोर्ट में हुआ था. घटना सितंबर 2014 की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक उड़ते हुए हेलीकॉप्टर से धुआं निकलते और फिर उसे गिरकर क्रैश होते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: इस वीडियो को 18 जनवरी को यूक्रेन (Ukraine) के कीव (Kyiv) में हुए विमान हादसे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

  • ब्रोवरी नाम की जगह में स्कूल के पास हुए इस हेलीकॉप्टर हादसे में यूक्रेन के एक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत 18 लोगों की जान चली गई.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो कीव में हुए हादसे का नहीं. वीडियो सितंबर 2014 से इंटरनेट पर मौजूद है.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो PANH एयरलाइंस के Mi-8 हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग का है. ये हादसा रूस के क्रस्नोडार के जिलेंजिक एयरपोर्ट में हुआ था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमें वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले.

  • इनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक वेबसाइट पर 8 साल पहले पब्लिश एक रिपोर्ट में यही वीडियो मिला, जिसके मुताबिक वीडियो रूस का बताया गया था.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने गूगल पर 'डेट' फिल्टर का इस्तेमाल कर एडवांस्ड कीवर्ड सर्च किया.

  • इससे हमें यही वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 5 सितंबर 2014 को पब्लिश किया गया था. वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वीडियो रूस के गेलेंजिक एयरपोर्ट में Mi-8 हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग दिखाता है.

  • इसके बाद, हमने रूसी भाषा में कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स देखीं.

  • हमें NTV Russia नाम की एक वेबसाइट पर इस घटना पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें Mi-8 हेलीकॉप्टर हादसे से जुड़े विजुअल और जानकारी का इस्तेमाल किया गया था. इसके मुताबिक, ये घटना 4 सितंबर 2014 की है. और रूस के क्रासनडोर शहर के गेलेंजिक एयरपोर्ट में एक एयरशो के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 2 लोगों की जान चली गई थी.

  • हमें मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट इंटरस्टेट एविएशन कमेटी की वेबसाइट पर भी मिली. इस कमेटी में रूस समेत 12 देश शामिल हैं. ये कमेटी इसके सदस्य देशों के बीच सिविल एविएशन की देखरेख करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ है कीव में? यूक्रेन के कीव के पास ब्रोवरी में एक आवासीय इमारत के बगल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें वहां के एक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत 18 लोगों की जान चली गई.

इस हादसे में 1 बच्चे की भी जान चली गई और कई बच्चे घायल भी हो गए.

निष्कर्ष: रूस में 8 साल पहले हुए हेलीकॉप्टर हादसे का वीडियो हाल में यूक्रेन के कीव में हुए हादसे से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×