ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायली सैनिक से भिड़ती फिलिस्तीनी लड़की को यूक्रेनी बता किया जा रहा गलत दावा

2012 के इस वीडियो में फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी हैं जो एक इजरायली सैनिक का सामना करती नजर आ रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक छोटी बच्ची एक सैनिक से भिड़ती दिख रही है और उसे मुक्का दिखाते नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि ये 8 साल की लड़की यूक्रेन (Ukraine) की है जो एक रूसी सैनिक के सामने डटकर खड़ी है.

ये दावा रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) के बीच आया है. रूसी सैनिकों को न सिर्फ यूक्रेनी सैनिकों से बल्कि वहां के लोगों के भी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वायरल वीडियो हाल का नहीं हैं और न ही इसका यूक्रेन और रूस से कोई संबंध है. ये वीडियो 10 साल पुराना है, जिसमें फिलीस्तीन की एक्टिविस्ट अहद तमीमी फिलिस्तीन में एक इजरायली सैनिक का सामना करते हुए दिख रही है.

दावा

वायरल वीडियो और वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा है, ''एक 8 साल की यूक्रेन की लड़की एक रूसी सैनिक से अपने देश वापस जाने के लिए कह रही है. ये है सहज साहस.''

इस वीडियो को NDTV Hindi की वेबसाइट पर भी शेयर किया गया है.

2012 के इस वीडियो में फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी हैं जो एक इजरायली सैनिक का सामना करती नजर आ रही हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस दावे को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया गया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और इनमें से कुछ फ्रेम को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 24 TV नाम के एक टर्किश ब्रॉडकास्टर का 20 दिसंबर 2017 को किया गया एक ट्वीट मिला.

इसके कैप्शन में लिखा गया था, ''छोटी फिलिस्तीनी लड़की अहद तमीमी जिसे दुनिया इजरायली सैनिकों के ऑर्डर न मानने वाली इन तस्वीरों से जानती थी, उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके बाद हमने "Ahed Tamimi punching Israeli soldier" कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया और हमें इससे जुड़े कई न्यूज आर्टिकल मिले.

17 जनवरी 2018 को BBC की एक न्यूज रिपोर्ट में तमीमी की एक तस्वीर थी, जिसमें उसे एक सैनिक का सामना करते हुए दिखाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि वो इजरायल के कब्जे के खिलाफ कई फिलीस्तीनियों के लिए प्रतिरोध का प्रतीक बन गई है.

2012 के इस वीडियो में फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी हैं जो एक इजरायली सैनिक का सामना करती नजर आ रही हैं.

फोटो में अहद तमीमी को देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/BBC)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने इस फोटो पर भी एक और रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Getty images पर यही फोटो मिली.

ये फोटो नवंबर 2002 की है और कैप्शन के मुताबिक, फोटो में तमीमी को एक इजरायली सैनिक के खिलाफ खडे दिखाया गया है. जो "नबी सालेह के वेस्ट बैंक विलेज में इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी भूमि को जब्त करने" के खिलाफ उसके सामने खड़ी हुई थी.

2012 के इस वीडियो में फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी हैं जो एक इजरायली सैनिक का सामना करती नजर आ रही हैं.

तस्वीर में अहद तमीमी को एक सैनिक को मुक्का मारने जैसा इशारा करते देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Getty Images)

हमें यूट्यूब पर वायरल वीडियो भी मिला, जिसे 25 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया था.

मतलब साफ है, वायरल वीडियो पुराना है जिसमें एक फिलिस्तीनी लड़की इजरायल के सैनिक से भिड़ती दिख रही है. इसे शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि एक यूक्रेनी लड़की एक रूसी सैनिक से भिड़ गई है.

हम रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी गलत सूचनाओं की पड़ताल कर रहे हैं. आप हमारी सभी स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×