ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी ने नहीं किया महात्मा गांधी का अपमान, अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल

वीडियो के लंबे वर्जन में सीएम योगी को प्रतिमा को झुककर प्रणाम करते और प्रार्थना सभा में शामिल होते देखा जा सकता है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया है. वीडियो में सीएम योगी गांधी की प्रतिमा की ओर तेजी से जाकर फूल और माला चढ़ाकर तुरंत वापस आते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो 7 मिनट के लंबे वीडियो का छोटा वर्जन है. ओरिजिनल वीडियो योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 30 जनवरी को अपलोड किया गया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाने के बाद प्रार्थना करने के लिए बैठे देखे जा सकते हैं.

इसके अलावा, हमें इस इवेंट की तस्वीरें भी मिलीं, जिनमें यूपी सीएम को हाथ जोड़कर प्रतिमा के सामने झुकते देखा जा सकता है.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "30 सेकेंड में सब कुछ हो गया बिना हाथ जोड़े चल भी दिए बाप्पू".

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. और उनमें से कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर हमें यूपी सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया ओरिजिनल वीडियो मिला.

7 मिनट लंबे इस ओरिजिनल वीडियो में वायरल क्लिप को शुरुआत में देखा जा सकता है.

वीडियो में कई दूसरे लोगों को भी फूलमाला अर्पित करते देखा जा सकता है. इसके बाद, सीएम योगी कई लोगों के साथ प्रार्थना में शामिल होने के लिए प्रतिमा के सामने बैठ जाते हैं.

ये वीडियो 30 जनवरी 2022 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अपलोड किया गया था.

हमने यहां से संकेत लेकर उस दिन की और तस्वीरें तलाशने के लिए कीवर्ड सर्च किया. हमें Zee News पर पब्लिश एक फोटो स्टोरी मिली. इस स्टोरी में महात्मा गांधी को सम्मान देते कई और नेताओं की भी तस्वीरें थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनमें से एक तस्वीर सीएम योगी की भी थी, जिसमें उन्हें प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर नमन करते देखा जा सकता है.

यूपी सीएम जिस समय झुककर प्रणाम कर रहे थे वो पल वीडियो में कैद नहीं हुआ, क्योंकि उस समय कैमरा का फोकस मूर्ति की तरफ था. आप उन्हें फोटो में झुकते हुए देख सकते हैं.

हमने इस तस्वीर का मिलान वायरल वीडियो से करके भी देखा, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

हमें इसी दिन की एक तस्वीर न्यूज एजेंसी IANS पर भी मिली.

वीडियो के लंबे वर्जन और उस दिन की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि यूपी सीएम प्रतिमा का माल्यार्पण करने के तुरंत बाद कार्यक्रम स्थल से नहीं निकले. उन्होंने झुककर प्रणाम भी किया और प्रार्थना भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×