ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: हेलीकॉप्टर में बच्चों को बैठाते CM योगी की तस्वीर 2019 की है

दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने 2020 चुनाव की सभा में बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में योगी बच्चों से मिलते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में बच्चे हेलीकॉप्टर में बैठे दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच चुनावी सभा को संबोधित करने रायबरेली पहुंचे योगी आदित्यनाथ की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा है कि चुनावी रैली में जब बच्चों ने योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर में बैठने की इक्षा जताई, तो योगी ने फौरन बच्चों की ख्वाहिश पूरी कर दी. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो फरवरी 2019 की है जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के पिपराईच में चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - प्रचार के दौरान सीएम योगी से मिले बच्चे, बिठाया हेलीकॉप्टर पर... आज मुख्यमंत्री योगी रायबरेली में चुनावी जनसभा में थे, सभा मे मौजूद कुछ बच्चों से बात की और उन्हें अपने हेलीकॉप्टर में बिठाया...ये बच्चे मुख्यमंत्री योगी को और उनके हेलीकॉप्टर को देखने आए थे

दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने 2020 चुनाव की सभा में बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाया

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

0

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे से शेयर किया अर्काइव यहां, यहां यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

तस्वीरों को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें फरवरी 2019 की न्यूज रिपोर्ट्स में यही तस्वीरें मिलीं. साफ है कि जब तस्वीरें 2019 की रिपोर्ट में हैं, तो इनका 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण हेलीपैड पहुंचे तो उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया, उनसे बातें की और उन्हें अपने हेलीकॉप्टर में भी बैठाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज 18 की वेबसाइट पर भी इसी घटना की 17 फरवरी, 2019 को छपी रिपोर्ट हमें मिली. रिपोर्ट में वही विजुअल हैं, जिन्हें 2022 में हुई रायबरेली की जनसभा का बताकर शेयर किया जा रहा है.

साफ है कि हेलीकॉप्टर में बच्चों को बैठाते योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें 2019 की हैं, इनका 2022 में हो रहे चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×