ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने घटाए डीजल के दाम? झूठा है दावा

2020 की खबर का स्क्रीनशॉट हाल का बताकर उत्तरप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि Delhi की केजरीवाल सरकार ने Diesel के दाम प्रति लीटर पर 8.36 रुपए कम कर दिए हैं और अब दिल्ली में डीजल का दाम 73.64 रुपए प्रति लीटर है. दावे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दावा Uttar Pradesh में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर किया जा रहा है. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये खबर साल 2020 की है. जब दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम घटाकर 73.64 रुपए प्रति लीटर कर दिए थे. खबर 2021 की नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 8 पॉइंट कुछ पेट्रोल के कम किए हैं जो बीजेपी सपा ना कर पाए वह आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री ने करके दिखाया."

वायरल हो रही इस फोटो में लिखा है कि दिल्ली में डीजल 73.64 रुपए/लीटर हो गया है और अब यूपी में भी केजरीवाल सरकार आएगी.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया 

फोटो को येंडेक्स पर रिवर्स सर्च करने से हमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का 30 जुलाई, 2020 का ट्वीट मिला. इस ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली में डीजल के दाम अन्य महानगरों से कम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब हमने गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड सर्च कर इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट्स खोजनी शुरू कीं. NDTV की 30 जुलाई 2020 की एक रिपोर्ट हमें मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि डीजल के दाम से टैक्स घटाया गया है जिस वजह से डीजल 73.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगे हमने उस स्क्रीनशॉट के बारे में पता लगाना शुरू किया, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है. वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में तारीख 30 जुलाई देखी जा सकती है. हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जो कि दिल्ली सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में डीजल की वर्तमान कीमत की बात करें तो 4 अगस्त, 2021 को दिल्ली में डीजल का दाम 89.87 रुपए प्रति लीटर है.

मतलब साफ है 1 साल पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि देश की राजधानी में डीजल की कीमतें कम कर दी गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×