ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: महाराष्ट्र नहीं यूपी का है दो वकीलों के बीच झगड़े का ये वीडियो

वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया गया कि महाराष्ट्र की एक कोर्ट में जज और वकील के बीच झगड़ा हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग कोर्टरूम के बाहर झगड़ते दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को महाराष्ट्र (Maharashtra) की कोर्ट का बताकर ये दावा कर रहे हैं कि इसमें जज और वकील के बीच झगड़ा दिख रहा है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कासगंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का है, जहां अक्टूबर महीने में 2 महिला वकीलों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों अपने-अपने मुवक्किलों की तरफ से कोर्ट आए थे, जिनमें बाद में लड़ाई हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने गूगल पर "judge beating female lawyer outside court India" की वर्ड की मदद से सर्च किया. इससे हमें Times of India पर 29 अक्टूबर को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • इसमें वायरल वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो वकीलों के बीच झगड़े का है.

  • हमें Dainik Bhaskar पर भी इस घटना पर एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये झगड़ा यूपी के कासगंज में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर हुआ था.

  • दोनों वकील पति-पत्नी का केस लड़ रही थीं. दोनों बीच मामूली विवाद होने के बाद आपस में झगड़ा हो गया.

  • इस मामले में शामिल वकील योगिता सक्सेना ने विपक्षी वकील सुनीता कौशिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

क्या कहती है एफआईआर?: कासगंज थाने में 28 अक्टूबर को दर्ज एफआईआर की कॉपी हमें मिली.

  • योगिता सक्सेना ने अपनी शिकायत में कहा कि 27 अक्टूबर को वो अपने मुवक्किल की तरफ से गई थी. जहां दूसरी वकील सुनीता कौशिक और उसके मुवक्किल ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.

  • जब सक्सेना ने उन्हें रोका तो कौशिक और मुवक्किल ने उन्हें धक्का दिया और पीटा.

  • योगिता सक्सेना ने अपनी शिकायत में विपक्षी वकील समेत 7 लोगों को नामजद किया था.

निष्कर्ष: साफ है कि यूपी में दो वकीलों के बीच झगड़े का पुराना वीडियो महाराष्ट्र का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×