सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्ची की एक फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि फोटो कोलकाता के जोराबगन में 8 साल की रेप पीड़िता की है, जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पड़ताल में सामने आया कि फोटो असल में उत्तर प्रदेश के एटा की है, जहां 16 साल की नाबालिक ने कथित रूप से हो रहे छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.
वेबकूफ टीम से बातचीत में कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने भी ये बताया कि फोटो का कोलकाता के जोराबगान से कोई संबंध नहीं है.
(नोट: क्विंट ने नाबालिग की पहचान सार्वजनिक न करने के उद्देश्य से तस्वीरों को ब्लर किया है. इसके साथ ही पोस्ट के लिंक भी पब्लिश नहीं किए गए हैं.)
दावा
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फोटो को कोलकाता में हुए रेप का बताकर न्याय की मांग कर रहे हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें अमर उजाला वेबसाइट पर 27 अक्टूबर की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एटा में एक नाबालिग लड़की ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. एएसपी ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक, लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि एक शख्स लड़की को परेशान करता था, जिसके बाद आरोपी को एटा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
हमें नवंबर 2020 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी मिले, जिनमें इसी फोटो का इस्तेमाल कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई है. लड़की के आइडी कार्ड से भी स्पष्ट हो रहा है कि मामला कोलकाता नहीं, एटा का है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक स्थानीय बिजनेसमैन था. उसके मोबाइल में पीड़िता की फोटो थी. इस फोटो के आधार पर ही आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने उसपर यौन शोषण, आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ था.
क्विंट की वेबकूफ टीम ने कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मुरलीधर शर्मा से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल फोटो का कोलकाता के जोराबगान से कोई संबंध नहीं है.
कोलकाता में क्या हुआ?
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के जोरबगन इलाके में 4 फरवरी को 8 साल की नाबालिग की हत्या हो गई थी. बुधवार को परिवार ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या से पहले पीड़िता के साथ सामुहिक रेप भी किया गया था.
क्विंट की वेबकूफ टीम से बात करते हुए मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. पहला आरोपी सिक्योरिटी गार्ड राम कुमार है, वहीं दूसरा आरोपी बिहार से आया रघुवीर है.
पुलिस ने 12 साल से कम उम्र की पीड़िता से ज्यादती करने के आरोप में धारा 376AB, हत्या के लिए धारा 302 समेत पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रेप में रघुवीर के शामिल होने की पुष्टि होने पर मामले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के लिए धारा 376DB भी जोड़ी जाएगी. दोनों आरोपी 18 फरवरी तक पुलिस की हिरासत में हैं.
इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया पर यूपी में हुई नाबालिग की मौत से जुड़ी फोटो को कोलकता का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)