ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स कॉन्स्टेबल ‘आदेश’ है,‘सलीम चोर’ नहीं

पड़ताल में हमने पाया कि कांस्टेबल का नाम आदेश कुमार है, सलीम नहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखनऊ के एक मॉल से शर्ट चुराने के आरोपी कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि कॉन्स्टेबल का नाम 'सलीम' है. वीडियो में दिख रहा है कि वर्दी के नीचे शर्ट पहने कॉन्सटेबल को वहां जमा भीड़ पीट रही है. कॉन्सटेबल का नाम सलीम नहीं आदेश कुमार है. मामला सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया है.

हुसैनगंज थाने के एसएचओ ने क्विंट की वेबकूफ टीम से पुष्टि की कि कॉन्सटेबल का नाम आदेश कुमार है. हालांकि कॉन्सटेबल के खिलाफ चोरी के आरोपों की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, ''सलीम का सिनेमा बन गया, लखनऊ: मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही सलीम की चोरी के आरोप में हुई पिटाई,,,, ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सलीम की पोल खुली.''

पड़ताल में हमने क्या पाया

कीवर्ड सर्च करने पर हमें संबंधित घटना से जुड़ी 26 फरवरी की कई रिपोर्ट्स मिलीं. अमर उजाला की रिपोर्ट में लिखा गया है कि हुसैनगंज, लखनऊ में स्थित वीमार्ट मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों ने कथित रूप से मॉल में चोरी करते एक कॉन्स्टेबल को पकड़ा.

रिपोर्ट में लिखा गया है कि कॉन्स्टेबल ने ट्रायलरूम में जाकर वर्दी के नीचे 3 शर्टें छुपा लीं. लेकिन जैसे ही उसने मॉल से निकलने की कोशिश की, अलार्म बज गया और कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. मामला सामने आने पर हुसैनगंज पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची. उसके बाद कॉन्सटेबल ने शर्ट का भुगतान किया.

कॉन्स्टेबल की पहचान आदेश कुमार के रूप में हुई है जिसे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है.

'आज तक' की रिपोर्ट में भी कॉन्स्टेबल का नाम आदेश कुमार बताया गया है.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने हुसैनगंज थाने के एसएचओ दिनेश कुमार से भी संपर्क किया. जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा कॉन्स्टेबल आदेश कुमार है जो पुलिस लाइन में तैनात था.

उन्होंने आगे बताया कि आदेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन मामले की जांच हो रही है और अभी तक चोरी के आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है. कॉन्स्टेबल को पीटने के लिए मॉल के कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

मतलब साफ है कि कॉन्स्टेबल की पिटाई वाले वायरल वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उसका नाम 'सलीम' है.

(SM Hoax Slayer से मिले इनपुट्स के मुताबिक)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×