ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नहीं लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

हमने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और छात्रों से बात की. जिन्होंने हमें बताया कि प्रोफेसरों के नाम के नारे लगाए गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बस में बैठे नारे लगाते कई स्टुडेंट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाए.

किसने किया है शेयर?: वीडियो को कई यूजर्स ने तो शेयर किया ही, साथ ही ABP NewsZee News HindiTimes Now NavbharatThe New IndianDainik BhaskarZee News Uttar PradeshUP TakNewsroom PostETV Bharatऔर Amar Ujala जैसे कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने भी शेयर किया है. राइटविंग वेबसाइट Op India ने भी इस दावे को शेयर किया है.

(दाईं ओर स्वाइप कर और भी स्क्रीनशॉट देखें)

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या लगे थे पाकिस्तान समर्थन में नारे?: हमें ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जो इस दावे की पुष्टि करता हो कि स्टुडेंट्स ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.

द क्विंट से बातचीत में कई छात्रों और प्रोफेसर ने साफ किया कि 'जैद सर जिंदाबाद', मोनीश सर जिंदाबाद' और 'मोनीश सर अमर रहें' के नारे लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि ये नारे पाकिस्तान से संबंधित नहीं थे, बल्कि बस में छात्रों के साथ गए दो प्रोफेसर से संबंधित थे.

मोनीश (जिसका नाम वीडियो में सुना जा सकता है) ने बताया कि ''छात्रों ने मेरे और जैद सर के नारे लगाए थे, न कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे. वो हमारी उपस्थिति में ही इंजॉय कर रहे थे.

वहीं दूसरे प्रोफेसर जैद चौधरी ने कहा कि ये घटना 3 फरवरी को हुई थी. तब वो करीब 40 छात्रों के साथ बस में यात्रा कर रहे थे.

0

छात्रों का क्या है कहना?: हमने यूनिवर्सिटी में फार्मेसी कोर्स कर रहे तीन ऐसे छात्रों से भी संपर्क किया जो घटना के समय बस में मौजूद थे. हालांकि, उन्होंने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि दावे झूठे हैं और पाकिस्तान से जुड़े नारे नहीं लगाए गए.

क्या सुनाई दे रहा है वीडियो में?: वायरल वीडियो धीमा करके सुनने पर हमें तीन अलग-अलग नारे सुनाई दिए. हालांकि इनमें से कोई भी नारा पाकिस्तान से संबंधित नहीं था.

  • हमने इस वर्जन में 'जैद सर जिंदाबाद', 'मोनीश सर जिंदाबाद' और 'मोनिश सर अमर रहें' सुना.

कानूनी कार्रवाई: सहारनपुर के एडिशनल एसपी (ASP) सूरज कुमार राय ने हमें बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

  • उन्होंने ये भी बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि छात्रों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए हों, फिर भी कई न्यूज वेबसाइटों ने इसी दावे के साथ ये स्टोरी चलाई कि छात्रों ने पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाए.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×