ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPI से पेमेंट करने पर नहीं देना होगा 1.1% शुल्क, भ्रामक है दावा

Fake News: UPI पेमेंट के लिए ग्राहकों से 1.1% का शुल्क नहीं लिया जाएगा. सिर्फ मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू होगा नियम

Published
UPI से पेमेंट करने पर नहीं देना होगा 1.1% शुल्क, भ्रामक है दावा
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट करना मुफ्त नहीं है. दावे में कहा गया कि 2000 या उससे ज्यादा के लेनदेन पर ग्राहकों को 1.1 परसेंट शुल्क देना होगा.

दावे में ये भी कहा गया कि ये नया नियम 1 अप्रैल से लागू होगा.

  • <div class="paragraphs"><p>पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए <a href="https://perma.cc/ZV25-EGM8" rel="nofollow">यहां</a> क्लिक करें</p></div>

    पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

  • <div class="paragraphs"><p>पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए <a href="https://perma.cc/YME5-K2PT" rel="nofollow">यहां</a> क्लिक करें</p></div>

    पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • <div class="paragraphs"><p>पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए <a href="https://perma.cc/8VS5-TUF2" rel="nofollow">यहां</a> क्लिक करें</p></div>

    पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन ये 1.1 परसेंट शुल्क देना किसे होगा?: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्पष्ट किया है कि ग्राहकों से 1.1 परसेंट का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

  • NPCI के मुताबिक, 1 अप्रैल से 2000 रुपये से ज्यादा के उन मर्चेंट लेनदेन पर ये इंटरचेंज फीस ली जाएगी जो प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के जरिए किए जाएंगे. ये फीस एक बैंक दूसरे बैंक से किसी लेनदेन को पूरा करने के लिए लेता है.

  • पीपीआई (PPI) लेनदेन में वॉलेट और क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए लेनदेन शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NPCI का ऑफिशियल सर्कुलर: NPCI ने ऑफिशियल सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि ये PPI शुल्क सिर्फ मर्चेंट लेनदेन पर ही लिए जाएंगे.

  • इसमें कहा गया है कि ये 1.1 प्रतिशत शुल्क व्यापारियों को 2000 रुपये या उससे ज्यादा का लेनदेन करने पर लिया जाएगा.

  • इसमें ये भी बताया गया है कि ये ये शुल्क पीयर टू पीयर (P2P) या पीयर टू पीयर मर्चेंट (P2PM) से जुड़े लेनदेन पर लागू नहीं होगा.

  • इस सर्कुलर के मुताबिक, ये शुल्क 1 अप्रैल से लागू होगा और 30 सितंबर 2023 तक या इससे पहले इसकी समीक्षा की जाएगी.

NPCI का सर्कुलर

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NPCI)

  • इस डॉक्युमेंट में आगे ये भी बताया गया है कि ये इंटरचेंज शुल्क 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक होगा.

  • जैसे ईंधन पर 0.5 प्रतिशत, टेलीकॉम, पोस्ट ऑफिस, शिक्षा और कृषि पर 0.7 प्रतिशत, सुपरमार्केट पर 0.9 प्रतिशत, तो वहीं म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और रेलवे से जुड़े लेनदेन पर 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा.

अलग-अलग चीजों पर अलग-अलग शुल्क लिया जाएगा.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NPCI)

अलग-अलग मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर 0.5 प्रतिशत से लेकर 1.1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NPCI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • NPCI ने 29 मार्च को ट्वीट के जरिए स्पष्टीकरण भी शेयर किया है.

  • इस ट्वीट में प्रेस रिलीज शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि ग्राहकों को यूपीआई से जुड़े लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. ये शुल्क सिर्फ पीपीआई मर्चेंट लेनदेन पर लागू होंगे.

NPCI की प्रेस रिलीज

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NPCI)

Paytm ने भी दिया है स्पष्टीकरण: ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन Paytm ने भी ट्वीट कर वायरल दावे को गलत बताया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

निष्कर्ष: साफ है कि सोशल मीडिया पर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों से यूपीआई लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×