ADVERTISEMENTREMOVE AD

बदायूं की 2 साल पुरानी फोटो, जहांगीरपुरी हिंसा से जोड़कर गलत दावे से वायरल

ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर की है और साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एक गली में चल रहे दो लोगों की फोटो वायरल हो रही है. फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) में पुलिस के साथ हाथ में तलवार लिए दो लोग घूम रहे हैं.

बता दें कि शनिवार 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. इस मामले में 25 लोगों की गिरफ्तार भी हुई है. इसी दौरान इस फोटो को शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, फोटो की पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है और पुलिस के मुताबिक फोटो में दिख रहे लोग कोरोना वॉरियर्स थे. इसका हाल में हुई जहांगीरपुरी हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

क्विंट से बातचीत में बदायूं के ASP प्रवीण सिंह चौहान ने पुष्टि की कि ये तस्वीर बदायूं के जालंधरी सराय इलाके की है.

दावा

वजीद शेख ने फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''हाथमे तलवार लेकर दिल्ली पुलिस की रक्षा करते धर्मरक्षक..@DelhiPolice''

ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर की है और साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमने पाया कि कई यूजर्स इस फोटो को 2020 में भी शेयर किया था. फोटो को हमने फिर से Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाया कि सबा खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में बदायूं पुलिस लिखा था.

ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर की है और साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर मिले रिजल्ट

(फोटो: Altered by The Quint)

हमने सबा खान की ट्विटर प्रोफाइल पर जाकर देखा. यूजर ने 20 अप्रैल 2020 को फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ''पुलिस वालों के साथ भगवा गमछे में कौन है?? (बदायूं U.P.)''

ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर की है और साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

ये पोस्ट 20 अप्रैल 2020 को किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर/Altered by The Quint)

हमें वायरल फोटो से मिलता-जुलता एक वीडियो भी मिला, जिसे 2020 में सबा खान ने ट्वीट किया था. इसमें पुलिस के साथ दो लोगों को गली में चलते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो बदायूं का है, लेकिन भगवा गमछे में जो लोग साथ में चल रहे हैं उनकी पहचान के बारे में नहीं पता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, हमने यूजर की ही प्रोफाइल में फिर से देखा. हमें बदायूं पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला.

ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर की है और साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

बदायूं पुलिस का जवाब

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

जवाब में पुलिस ने बताया था कि, ''फोटो में पुलिस के साथ दिख रहे दोनों लोग कोरोना वॉरियर्स हैं जिनके नाम मुकेश कुमार और सुनील गुर्जर हैं. वो मोहल्लों में घूमकर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा रहे हैं.''

वायरल फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना नीचे देखी जा सकती है.

ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर की है और साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

बाएं वायरल फोटो,दाएं वीडियो का स्क्रीनशॉट

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने बदायूं के एएसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान से बात की, जिन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोग पुलिस के साथ जालंधरी सराय इलाके में जाकर लोगों से अपील कर रहे थे कि वो अपने घरों में रहें. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि फोटो में दिख रहे लोगों के हाथ में क्या था.

मतलब साफ है कि वायरल फोटो 2 साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे दिल्ली का बता इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये दिल्ली पुलिस के साथ कुछ लोग तलवार लेकर घूम रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×