ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की कार पर हमले का नहीं है ये वीडियो

ये वीडियो झारखंड के बोकारो में BJP के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय की कार पर हुए हमले का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) शुरू हो चुके हैं. ऐसे में एक एसयूवी कार का पीछा करती और उस पर हमला करती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की कार पर हाल ही में लोगों ने इसलिए हमला किया, क्योंकि राज्य में बिजली की कीमतें ज्यादा हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहे नेता झारखंड के कोडरमा से बीजेपी के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय हैं, ने कि यूपी के श्रीकांत शर्मा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में चल रहे भाषा से जुड़े विवाद के बीच, बोकारो में राय पर जनवरी में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.

दावा

वीडियो को यूपी के पूर्व पर्यटन मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता ओम प्रकाश सिंह ने शेयर किया और शर्मा पर निशाना साधते हुए लिखा, ''देश में सबसे महंगी बिजली बेंचोगे, तो खदेड़ा होगा ही.''

आर्टिकल लिखते समय तक वीडियो को 25,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 200 से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'News Ranchi' नाम के एक मीडिया चैनल की ओर से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. इसके कैप्शन में लिखा था, "पूर्व सांसद रविंद्र राय पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने वाहन का शीशा तोड़ा.नेमप्लेट उखाड़ा"

यहां से संकेत लेकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च की मदद से घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स खंगालीं.

हमें 'Live Hindustan' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, धनबाद में एक मीटिंग के लिए जाते समय प्रदर्शनकारियों ने राज्य में भाषा विवाद को लेकर बोकारो में राय की स्कॉर्पियो पर हमला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी स्टेट यूनिट के पूर्व अध्यक्ष पर 30 जनवरी को बोकारो में प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने तेलमोचो पुल के पास हमला किया था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे. ये प्रदर्शनकारी मगही और भोजपुरी को क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से बाहर करने की मांग कर रहे थे.

राय ने हमले के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

हमें राय के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी 30 जनवरी को पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''जो लोग कह रहे हैं कि मैं आंदोलन को बदनाम कर रहा हूँ उनके लिए यह वीडियो साझा कर रहा हूँ , अगर आज ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो पता नहीं आज मैं आपके साथ यह साझा कर भी पाता या नहीं।"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें इस हमले से जुड़ी खबरें Amar Ujala और Dainik Bhaskar पर भी मिलीं.

मतलब साफ है, झारखंड के पूर्व सांसद पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि यूपी में राज्य के ऊर्जा मंत्री पर हमला किया गया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×